शिक्षक दिवस पर ऑनलाइन मार्गदर्शन सत्र का आयोजन
सिटी चैनल पर सोमवार को किया जाएगा सीधा प्रसारण
अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – बच्चों के विकास में पालकों के साथ शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. इस विषय को लेकर ऑनलाइन मार्गदर्शन सत्र का आयोजन सिटी चैनल द्वारा शिक्षक दिन के अवसर पर किया गया था. जिसमें विशेषज्ञो द्वारा अपनी राय प्रकट की गई. मार्गदर्शन सत्र में नागपुर के वरिष्ठ बालरोग तज्ञ चिकित्सक डॉ. प्रवीण डहाके व स्थानीय भवरीलाल सामरा की वरिष्ठ अध्यापिका शुभांगी बहाड ने मार्गदर्शन किया. इस समय डॉ. प्रवीण डहाके ने कहा कि बच्चें अक्सर अपने माता-पिता के व्यवहार की नकल करते है.
इसलिए वे पहले गुरु होते है. बच्चों को सुसंस्कृत बनाना पालकों का कर्तव्य है. बच्चों के योग्य विकास के लिए स्कूल में पर्याप्त मूलभूत सुविधाएं, पोषक वातावरण व प्रशिक्षित शिक्षको ंका रहना अनिवार्य है. शुभांगी बहाड ने गुरु व शिष्य की परंपरा को लेकर मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ प्रत्येक शिक्षकों को भी आधुनिक तकनीक के साथ सक्षम बनाना होगा. कार्यक्रम का संचालन बालरोग तज्ञ डॉ. सतीश अग्रवाल ने किया. इसका सीधा प्रसार सोमवार को सुबह ११ बजे चैनल के यूट्यूब व फेसबुक चैनल पर किया जाएगा. जिसका लाभ लेने का आहवान आयोजकों द्वारा किया गया है.