अमरावतीमहाराष्ट्र

मोर्शी के विविध गांव में पालक सभा का आयोजन

शिक्षक आपके द्वार संकल्पना...

* शिवाजी शाला का आयोजन
मोर्शी/दि.19-छात्रों के भीतर की क्षमता विकसित करने के लिए पालक व शिक्षकों में मुक्त संवाद रहे, तथा स्कूल में चलाए जाने वाले विविध उपक्रम के बारे में अभिभावकों को जानकारी होने के लिए स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला की ओर से शिक्षक आपल्या दारी इस संकल्पना के अनुसार विविध गांव में जाकर अभिभावकों की सुविधा अनुसार शिक्षक-पालक सभा का आयोजन किया जा रहा है. शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में शहर और तहसील के विविध गांव के 2 हजार से अधिक विद्यार्थी प्रविष्ठ होकर इसमें 800 से अधिक विद्यार्थी तहसील के विविध गांव के है. शासन निर्णय के अनुसार स्कूल में सामान्यत: चार सभा ली जाती है, परंतु ग्रामीण क्षेत्र के सभी पालकों को इस पालक सभा के लिए उपस्थित रहना संभव नहीं होता. ऐसे समय पालकों से संवाद करना संभव हो तथा शिक्षक-पालक और छात्रों में संबंध रहे के उद्देश्य से स्कूल के मुख्याध्यापक तथा सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी बाहर गांव में जाकर वहां से सरपंच और प्रतिष्ठित नागरिकों की प्रमुख उपस्थिति में शिक्षक-पालक सभा का आयोजेन करते है. इस पालक सभा में परिसर के पालकों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिल रहा है. तथा इस उपक्रम की सर्वत्र सराहना भी हो रही है.

Back to top button