अमरावती

मणिबाई गुजराती हाईस्कूल में व्यक्तित्व विकास का आयोजन

आत्मार्पित किंजल जी द्बारा विद्यार्थियों का किया गया मार्गदर्शन

अमरावती/दि.19– स्थानीय अंबापेठ स्थित गुजराती एज्यूकेशन सोसायटी द्बारा संचालित मणिबाई गुजराती हाईस्कूल, श्रीमती सुलोचनाबेन त्रिकमदास कापडिया कनिष्ठ महाविद्यालय तथा श्रीमती शोभाबेन सेठिया इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों के लिए पुजनीय आत्मार्पित किंजल जी द्बारा उत्तम आचरण, भावनिक संयम के माध्यम से कृतियुक्त व्यक्तित्व विकास का आयोजन किया गया.
इस आधुनिक युग के चलते समाज के सभी स्तर में धर्म, न्याय, संस्कृति, सभ्यता, नीति मूल्यों का विस्मरण हो रहा है. नीति मूल्य, सभ्यता, संस्कृति आदि हमारे जीवन को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभाते है. एक उच्चतम संस्कारी व्यक्तित्व स्वयं के साथ-साथ परिवार, समाज एवं राष्ट्र को निरंतर उन्नति की ओर ले जाता है. वर्तमान समय में देखी जाने वाली अनेक समस्याओं का निराकरण करने के लिए अच्छे सुसंस्कारित समाज का निर्माण करना आवश्यक है. इन्हीं विचारों से प्रेरित होकर संस्था की कार्यकारिणी द्बारा इस कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया था.
प्रमुख वक्ता आत्मार्पित किंजल जी ने विश्व विद्यालय से स्नातकोत्तर पदवी प्राप्त की है. साधवी जी ने राष्ट्रीय तथा आंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक कार्यक्रम किए है और अनेकों को प्रेरणा प्रदान कर उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया है. छात्रों के मार्गदर्शन के दौरान उन्होंने अनेक तथ्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि, दूसरों का नुकसान कर हम अपनी प्रगती नहीं कर सकते. सबके साथ अच्छे संबंध रहने चाहिए. विपरित परिस्थिति में अपनी भावनाओं पर नियंत्रण कैसे रखना, अन्य व्यक्तियों के भावनाओं का सम्मान करना और स्वयं की विशेषताओं को समझना आदि पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. प्रास्ताविक संस्था सचिव हितेंद्रभाई धाबलिया ने किया. सभी मान्यवरों का स्वागत शब्द सुमनों से किया गया. प्रमुख वक्ता किंजल जी का स्वागत संस्था द्बारा स्मृतिचिन्ह प्रदान कर किया गया. कार्यक्रम में संस्थाध्यक्ष सुरेशभाई राजा, सचिव हितेंद्र धाबलिया, पूर्वाध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, सुधीरभाई शाह, कार्यकारिणी सदस्य तुषारभाई श्रॉफ, भरतभाई भायाणी, आर. सी. शाह, समीरभाई शाह, किरणभाई आडतिया, मुख्याध्यापिका श्रीमती अंजलि देव, शोभाबेन सेठिया, स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती दया चव्हाण, उपमुख्याध्यापक अनिल पंजाबी, पर्यावेक्षक प्रवीण सावजी, श्रीमती शैला आडतिया आदि सहित विद्यार्थी, शिक्षक व कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे. अतिथियों का परिचय तरला लोडाया द्बारा किया गया. संचालन रश्मी झंझाड ने तथा आभार प्रदर्शन शिवकुमार शर्मा ने किया.

* विद्यार्थियों की शिष्यवृत्ति परीक्षा में सफलता
वर्ष 2021-22 में शासन की तरफ से ली गई शिष्यवृत्ति परीक्षा ें हमेशा की तरह अपनी सफलता की परंपरा कायम रखते हुए इस वर्ष भी मणिबाई गुजराती हाईस्कूल की कक्षा 8 वीं के पीयूष पंडित, सुमित झोडे, स्वनंदी जलीत तथा कक्षा 5 वीं की छात्रा श्रावणी लाड, यशश्री सोनसले, आंचल गाढवे, मनस्वी मोहोड, सेजल वडुरकर, हितीशा दालनिया, विराज भोले, सिद्धेश गुल्हाणे, ओम तराले ऐसे कुल 12 विद्यार्थी शिष्यवृत्ति के लिए पात्र हुए है. इन विद्यार्थियों का संस्था के अध्यक्ष सुरेशभाई राजा तथा समस्त पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों सहित मुख्याध्यापिका अंजलि देव, उपमुख्याध्यापक अनिल पंजाबी, पर्यवेक्षक प्रवीण सावजी, सरिता गायकवाड, उमा झा, सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कमचारियों ने अभिनंदन किया है.

 

Related Articles

Back to top button