जिप उर्दू स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
शिरजगांव कस्बा/प्रतिनिधि दि.३१ -पर्यावरण सुरक्षा हेतु हरियाली बढाने और परिसर को हराभरा स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से बुधवार को शिरजगांव कसबा जिला परिषद उर्दू स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें गांव के प्रतिष्ठित नागरिक, ग्राम पंचायत सरपंच, मुख्याध्यापक , शिक्षको द्वारा स्कूल के प्रांगण में ऑक्सीजन युक्त, फुलदार पौधों को लगाया गया. कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि गुटशिक्षाधिकारी शुभांगी श्रीराव ने इस दौरान वृक्ष का हमारे जीवन की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. जिसकी सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी बन चुकी है जिस तरह किसान अपने खेत सींचकर उसकी रखवाली करते है. उसी तरह हम भी अपनी जिम्मेदारी समझकर परिसर में पेड़ लगाकर उसकी सुरक्षा करे ताकि परिसर हराभरा और स्वच्छ नजर आए. साथ ही स्कूल की इस शानदार पहल की खूब प्रशंसा भी की है. इस समय केन्द्र प्रमुख प्रमोद कु:हाडे, सरपंच प्रवीण खेरडे, पूर्व पं.स सभापति नाजिम बेग, हाजी मोहम्मद जमील, मुख्याध्यापक शहजाद अहमद, व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष अब्दुल शाहिद,ग्राप सदस्य जुनैद अहमद, ग्राप सदस्य अब्दुल नदीम, ्रग्राप सदस्य रिजवान हुसैन, संजय झिंगरे, अब्दुल रशीद, जुबेर अहमद, अब्दुल खालिक, निलेश पाटिल, बबलु निमकर, चंदन पवार, अब्दुल मुनाफ , लुकमान भाई, मो.आदिल, सचिन दर्वे, शिक्षक जाकीर अहमद, मो. कौसर, परवेज अली, अब्दुल खलील, वकार अहमद, सैयद जियाउद्दीन शफी आदि उपस्थित थे.