अमरावती/दि.18 – पुस्तक का दान यह सर्वश्रेष्ठ दान होकर इसका लाभ सर्वसामान्य जरुरतमंद विद्यार्थी लंबे समय तक ले सकेंगे, ऐसे उद्गार समाजभूषण मधुकर अभ्यंकर ने विजयादशमी पर्व पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ज्ञानवर्धिनी, जीवन विहार कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में दिए.
विहीगांव के रामेश्वर आत्माराम मोहोड का हाल ही में हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया. स्व. रामेश्वर मोेहोड हमेशा ही सामाजिक व शैक्षणिक कार्यों में अग्रसर थे.वे सभी के सुख दुख में सहभागी होते थे. उनकी यह सेवा अविरत जारी रहे, इसलिए उनके पुत्र राहुल मोहोड, अनंता मोहोड, सचिन मोहोड ने राहुल व्यायाम प्रसारक मंडल व्दारा संचालित जीवन विहार कॉलोनी के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ज्ञानवर्धिनी में अमरावती के लड़के-लड़कियों के लिए ग्रंथालय स्पर्धा परीक्षा की पुस्तकों के लिए 25 हजार रुपए ज्ञान वर्धिनी के व्यवस्थापक प्राचार्य सतीश पुंडकर के सुपुर्द किए.
इस अवसर पर संस्था सचिव क्षितिज अभ्यंकर, प्राचार्य गजानन वानखडे,प्राचार्य दिनेश मोहोड, मंगला वंजारी, प्राचार्य संजय गुल्हाने, उद्धव कोकाटे,विपीन हंतोडकर, वनमाला सोनोने, उज्वश्री धनोकार, भिमराव इंगले, दीपक धनोकार, ज्योति कुर्हेकर, प्रमोद शेवाणे, कुंदा खेडकर, जीवन फसाटे, वासुदेव भांडे, अविनाश पवार, सागरसिंग चव्हाण, अतुल कोल्हे, अनिल गवई, तुषार खैरकर, अमोल वानखडे, दत्ता सोनोने,रोहिनी एकलारे,उज्वला वानखडे,विकास फसाटे, कविता निचत,राहुल हरणे,गजानन भोंगरे,शंकर भोवते,शारदा मुजूमदार, सीमा तेलमोरे आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन रमेश कौतिककर ने व आभार प्रदर्शन दिनेश थोरात ने किया.