अमरावती

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रैली का आयोजन

डॉ. प्रदीप नरवणे ने की रैली की शुरूआत

* मनपा ने किया स्वास्थ्य दिवस का महत्व विशद
अमरावती/ दि. 7– विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आज भव्य रैली का आयोजन मनपा द्बारा किया गया. रैली की शुरूआत सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप नरवणे ने हरी झंडी दिखाकर की. इस अवसर पर मनपा द्बारा नागरिको को स्वास्थ्य दिन का महत्व विषद किया गया. रैली की शुरूआत नेहरू मैदान से की गई. रैली नेहरू मैदान से गांधी चौक, चित्रा चौक, जयस्तंभ चौक होती हुई वापस नेहरू मैदान पर पहुंची. जहां रैली का समापन किया गया.
7 अप्रैल को विश्वभर के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागृति लाने हेतु विश्व भर में स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. स्वास्थ्य के संदर्भ में विश्व स्वास्थ्य संगठनाओं द्बारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के संकट के चलते मानसिक व शारीरिक रूप से फीट रहना कितना आवश्यक है इसका महत्व रैली द्बारा विषद किया गया और रैली में कोरोना टीकाकरण को लेकर जनजागृति की गई.
रैली में सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप नरवणे, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, मनपा सहायक आयुक्त नरेन्द्र वानखडे, नंदकिशोर तिखिले, शिक्षा अधिकारी डॉ. अब्दुल राजीक, कार्यकारी अभियंता सुभाष चव्हाण, कार्यालय अधीक्षक संजय दारव्हेकर, अग्निशमक अधीक्षक सै. अनवर, आय. एम.ए. संगठना के डॉ. दिनेश ठाकरे, सचिव डॉ. संदीप दानखेडे, डॉ. विक्रांत राजुरकर, डॉ. जयश्री नांदुरकर, डॉ. देवेन्द्र गुल्हाने, डॉ. अजय जाधव, डॉ. मानसी मुरके, डॉ. प्रतिभा आत्राम, डॉ. संदीप पाटबागे, डॉ. स्वाति कोवे, डॉ. वैशाली मोठघरे, डॉ. राहुल माहुरे, डॉ. फिरोज खान, डॉ. जयदीप देशमुख, डॉ. छाया थोरात, व्यवस्थापक वर्षा गुहे, सहायक चुनाव अधिकारी अक्षय निलंगे, उप अभियंता प्रमोद इंगोले, मारूति सोनोने, विजय खंडारे तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व शालेय विद्यार्थी उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button