अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री गजानन महाराज प्रगट दिन पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

कल से श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह

अंजनगांव वारी/ दि. 13– स्थानीय आसरा नगर स्थित श्री गजानन महाराज मंदिर में श्री गजानन महाराज प्रगट दिन के अवसर पर विविध धाार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जिसमें कल से 21 फरवरी तक कथा वाचक हभप अभिनंदन गायकवाड सोेलापुरकर अपनी सुमधुर वाणी में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करवायेंगे. दैनिक कार्यक्रमों में कल सुबह कलश स्थापना की जायेगी. उसके पश्चात शाम 4 बजे तथा रोजाना सुबह 7 से 8 बजे बावन्नी व श्री की आरती की जायेगी तथा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी.
15 फरवरी को गुरूदेव सेवा महिला भजन मंडल, 16 फरवरी मरी माता महिला भजन मंडल, 17 फरवरी को महालक्ष्मी महिला भजन मंडल, 18 फरवरी को मां शारदा महिला भजन मंडल, 19 फरवरी को मोतीशेष महिला भजन मंडल द्बारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी. ग्रंथ शोभायात्रा 20 फरवरी को निकाली जायेगी और 21 फरवरी को सुबह 10 से 12 बजे तक काले का कीर्तन व उसके पश्चात दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक महाप्रसाद का वितरण होगा. उपरोक्त सभी कार्यक्रमों उपस्थित रहने का आग्रह आयोजकों द्बारा किया गया है.

Back to top button