अमरावती

साहू बाग के नर्मदेश्वर मंदिर का आयोजन

महाप्रसाद व होम हवन के साथ श्रावण मास का समापन

अमरावती/दि.24 – स्थानीय मसानगंज के साहू बाग स्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर श्रावण मास के आखरी व अंतिम सोमवार को पूरे विधि विधान व पूजा अर्चना के साथ नर्मदेश्वर शिवलिंग का अभिषेक कर सभी की मनोकामना को लेकर पंडित अनिल शर्मा के मंत्रोउच्चर के साथ आहुति दी गई, जिसमे पंडित शर्मा ने शिव की महिमा का वर्णन किया कि भगवान शिव श्रावण मास में भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते है. शिव कृपालु है, वह सच्चे मन से अर्पित जल की कुछ बूंदों से ही प्रसन्न हो जाते है. जिस प्रकार वृक्ष की जड़ में पानी देने से पूरे वृक्ष को जल प्राप्त होता है, उसी प्रकार भगवान शिव कि पूजा करने से सभी देवी देवताओ की पूजा संपन्न हो जाती है. कलयुग में केवल भगवान शिव की पूजा ही शीघ्र फल देनेवाली बताई गई है.
इस होम हवन में आहुति देने वालो में गीता साहू, कंचन साहू, मंजु बसेरिया, नीलम गुप्ता, मंजू गुप्ता, ज्योति साहू, लीला गुप्ता, दिनेश्वरी उसरेटे, दुर्गा उसरेटे, मीना गुप्ता, शितल गुप्ता, कीर्ति गुप्ता, पार्वती गुप्ता, पुष्पा गुप्ता, सीमा गुप्ता, प्रीति बिजोरे, रेणु बिजोरे, सरिता साहू, कोमल बसेरिया, दीपा साहू, मीना गुप्ता, दीपक साहू सम्राट, दीपक तेलवाले, निखिल मंत्री, सौरभ बिजोरे, निकेश खुरखुरिया, शुभम गुप्ता, विक्की गुप्ता, विशाल गुप्ता, उदय बसेरिया, धिरज बसेरिया, मीत साहू, शिव प्रयगिलाल, अंकेश साहू, विपिन गुप्ता, नीलेश खिसनिवाले, छककीलाल घुवारावाले, सुनील भोजराज, परसादीलाल साहू, परसराम टालवाले, सरमन साहू, बारेलाल दुडावाले, भागचंद साहू, शैलेश साहू, महेंद्र राजगुरे, अशोक गुप्ताजी, अजय गुप्ता, अभिजीत केसरवानी, कामेश साहू, नितिन भगत, आकाश बसेरिया उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button