अमरावती

मदर्सपेट स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए रोबोट ने किया उपस्थितों का स्वागत

अमरावती/दि.1– स्थानीय अंबापेठ स्थित मदर्सपेट इंग्लिश स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शिवाजी कॉलेज की डॉ. गायत्री हांडे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रुप से डॉ.राधिका देशमुख, डॉ.योगिता ठाकरे व मुख्याध्यापिका स्वाती राठी एवं रवीन्द्र मांडवेकर उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सी.वी. रमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर की गई. स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में सहभाग लिया. विद्यार्थियों ने इस समय विज्ञान प्रोजेक्ट में,विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए रोबोट ने उपस्थित पालकों का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन वृषाली मॅडम ने व आभार प्रदर्शन प्राप्ती मॅडम ने किया. प्राचार्या स्वाती राठी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने स्कूल के शिक्षकों व कर्मचारियों ने सहयोग किया.

Back to top button