अमरावती

स्व. लता मंगेशकर भित्ती पत्रक स्पर्धा का आयोजन

श्री विट्ठलानंद सरस्वती मोबाइल वाचनालय का उपक्रम

अमरावती/दि.19 – श्री विट्ठालानंद सरस्वती मोबाइल वाचनालय व महाराष्ट्र राज्य विद्यार्थी कल्याण शिक्षक-पालक संघ तथा वाचन प्रेमी संघ के संयुक्त तत्वावधान में स्व. लता मंगेशकर भित्ती पत्रक स्पर्धा का आयोजन किया गया है. जिसमें स्व. लता मंगेेशकर के चित्रों का संग्रह 3 बाय 2 ड्राइंग शीट पर सजाकर कर 26 फरवरी तक शाला अथवा मुख्य कार्यालय देशपांडे लेआउट दस्तुरनगर यहां जमा करवाए. स्पर्धा अ,ब,क तीन गुटो में ली जाएगी. जिसमें अ गट में 4 से 6, ब गट में 7 से 9, क गट में 10 से 12 वीं के वाचन प्रेमियों का तथा खुले गुट में पदवीधर व वाचन प्रेमियों का समावेश किया गया है.
स्पर्धकों को चार गुट में विभाजित किया गया है. सहभाग लेने वाले प्रत्येक सपर्धक को प्रमाणपत्र दिया जाएगा और यह स्पर्धा पूर्णत: नि:शुल्क है अधिक जानकारी के लिए अनुराधा पांडे के मो. नं. 9403355331, सुजाता पांडे के मो. नं. 9404925087 पर संपर्क किया जा सकता है. स्पर्धा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सहभाग लेने का आवाहन वाचनालय अध्यक्ष सुनील पांडे, सचिव विनोद वैद्य, पालक संघ के अध्यक्ष अमोल ठाकरे, विद्यार्थी पालक संघ सचिव हितेंद्र सिसोदिया, रंजना पांडे, संगीता हाथगांवकर, मीनाक्षी भालेराव, अर्पणा ठाकरे, सुनील भालेराव, वैशाली गाडे, सुनील पैकिने ने किया है.

Back to top button