अमरावती/ दि.23 – संगाबा विद्यापीठ सिनेट की विशेष सभा का आयोजन 11 मार्च को किया गया है. इस सभा में संगाबा विद्यापीठ में राज्यपाल व्दारा नामित सिनेट सदस्य डॉ. मनीष गवई विद्यार्थियों के प्रश्न आक्रमकता के साथ रखेंगे. सिनेट के सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है यह सिनेट की अंतिम सभा होगी. सभा भले ही औपचारिक स्वरुप से ली जा रही है. किंतु सभा में सहभाग नहीं लूंगा ऐसा इशारा डॉ. गवई ने दिया. जिसमें अब 11 मार्च को सिनेट की यह विशेष सभा मुद्दों को लेकर गूंजेगी.
सभा में डॉ. मनीष गवई विद्यार्थियों के प्रश्नों को आक्रमकता के साथ रखेंगे. महाराष्ट्र राज्य नए विद्यापीठ कानून अनुसार संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ में सिनेट का गठन किया गया है. सिनेट के सदस्यों पर विद्यापीठ व शैक्षणिक परिसर के प्रश्नों का निराकरण किए जाने की और विद्यार्थियों के हित की जवाबदारी होती है. सभागृह में विविध प्रवर्ग को प्रतिनिधित्व किया गया है. विद्यापीठ में राज्यपाल व्दारा नामित सदस्य मनीष गवई का भी चयन किया गया है. वे आगामी 11 मार्च को सिनेट की सभा में आक्रमकता के साथ विद्यार्थियों के प्रश्न रखे गए और उनके निराकरण के लिए प्रयास करेंगे. ऐसी जानकारी प्रेस विज्ञप्ती व्दारा दी गई.