अमरावती

श्री आनंदेश्वर महादेव महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन

श्री भुजीआप्पा मुंजाने ट्रस्ट द्वारा

अमरावती/दि.28 – माघ महीने की माघ कृष्ण चतुर्दशी तिथि को मनाया जाना वाला महत्वपूर्ण उत्सव यानि महाशिवरात्रि के दिन समाज के प्रत्येक व्यक्ति भगवान महादेव की आराधना एवं प्रार्थना करते हैं. इसी परंपरा का अनुसरण करते हुए श्री रुद्रभूमि एवं वीरशैव उद्यान में अनेक वर्षों से महाशिवरात्रि महोत्सव पारंपरिक पद्धति से मनाया जाता है.
स्थानीय श्री भुजीआप्पा मुंजाने ट्रस्ट अमरावती का शतकोत्सव एवं श्री आनंदेश्वर महादेव महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन 1 मार्च की शाम 6 बजे किया गया है. महाआरती व रुद्रअवतार ढोल ताशा टीम का प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहेंगे. साथ ही कार्यक्रम निमित्त मान्यवरों के हाथों समाज के विविध क्षेत्र में कार्यरत समाजसेवकों का सत्कार किया जाएगा.
पूर्व महापौर तथा नगरसेवक विलास इंगोले की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल के हाथों किया जाएगा. इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में विधायक अमोल मिटकरी,पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख,वर्‍हाड संस्था के अध्यक्ष रविन्द्र वैद्य, समाजसेवक नितीन कदम,शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे, डॉ. सतीश डहाके, डॉ.महेन्द्र गुढे उपस्थित रहेंगे.
इस समय समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विजयाचार्य महाराज सारस्वत, समाजसेवक प्रकाश संगेकर, डॉ. रविभूषण, डॉ. शिवलिंग पटवे, अशोक जिवरकर, श्रीकांत बालटे, रविन्द्र अनवाणे, प्रा. डॉ. रविकांत कोल्हे, श्याम धाने पाटिल, पियुशिका मोरे, शुभम जवंजाल,मनोज भेले,गोलू पाटील,बंटी रामटेके,संजय गव्हाणे, तेजस्विनी बारब्दे का सम्मान मान्यवरों के हाथों किया जाएगा.
महाशिवरात्रि के दिन 1 मार्च की सुबह 7 बजे श्री आनंदेश्वर महादेव का लघुरुद्राभिषेक किया जायेगा. पश्चात गौमाता का पूजन व शिवपिंडी का सामूहिक पूजन किया जाएगा. पूजा के बाद भक्तों को साबुदानी खिचड़ी का वितरण किया जाएगा.
1 मार्च की शाम 6 बजे समाजसेवकों का सत्कार व रात को महाआरती होगी. स्मशाम भूमि को 1919 में यानि 100 वर्ष पूर्व दानवीर स्व. भुजीआप्पा मुंजाने ने 4 एकड़ 25 गुंठा जमीन दी. इस निमित्त शतक महोत्सव भी मनाया जाएगा. यह जानकारी शिवमित्र परिवार व श्री भुजीआप्पा मुंजाने ट्रस्ट की ओर से पराग गनथडे ने दी.

Related Articles

Back to top button