कल कंवर धाम जरवार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन
भक्ति गीतों के साथ संगीतमय कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुती
अमरावती/दि.28 – रविवार 29 अगस्त की सुबह 10 बजे बांके बिहारीलाल भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव निमित्त भानखेडा मार्ग पर स्थित कंवर धाम जरवार में भक्तिमय कार्यक्रमों का आयोजन किया है. इस समय भक्ति गीतों के साथ संगीतमय कार्यक्रमों की प्रस्तुती होगी.
‘गोविंद बोलो-हरी गोपाल बोलो…’ का नामस्मरण करते हुए सोमवार को पूरे देश में भगवा विष्णु के आठवे अवतार भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बडे धुमधाम से मनाया जा रहा है. जन्माष्टमी निमित्त सरकार व्दारा सार्वजनिक कार्यक्रमों को अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन सभी ओर सीमित लोगों की उपस्थिति में धार्मिक कार्यक्रम लिये जा रहे है. इसी श्रृंखला में रविवार, 29 अगस्त को भानखेडा मार्ग पर स्थित कंवर धाम जरवार में दीपा संगीत कला मंदिर के सुनील शर्मा की उपस्थिति में कलाकारों व्दारा भक्तिमय प्रस्तुती दी जाएगी. उनकी ओर से भी भगवान कृष्ण के भक्तिमय गीतों की प्रस्तुती होगी. कार्यक्रम के बाद भक्त प्रसाद का लाभ ले सकते है.
31 को राधाकृष्ण नृत्य की प्रस्तुति
भारतीय सिंधू सभा व भारतीय सिंधु सभा महिला मंच तथा बाबा हरदासराम सेवा मंडल के सहयोग से मंगलवार 31 अगस्त को कंवर नगर चौक पर स्थित सेवा मंडली में शाम 5 बजे कृष्ण जन्माष्टमी निमित्त राधाकृष्ण नृत्य प्रस्तुती का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में सहभाग हेतू नागरिकों ने राजकुमार झांबानी 8329752145, मंजू अडवानी 9822882447, मनीषा कटारिया 9420718595, नेहा बजाज 9420642186 व रेशमा कपूर 9175802198 इन मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का आह्वान आयोजकों व्दारा किया गया है.