
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती व्दारा संचालित आर.आर. लाहोटी विज्ञान महाविद्याल के ग्रंथालय विभाग व्दारा हाल ही में शेषराव खाडे लिखित अउत्या पुस्तकावर बोलू काही चर्चासत्र का आयोजन किया गया. चर्चासत्र में कार्यक्रम के अध्यक्ष के रुप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल तडस उपस्थित थे. इस समय उदघाटक अनंत पंजाबराव देशमुख अकादमी के संचालक डॉ. वैभव म्हस्के के हाथों चर्चासत्र का उदघाटन किया गया.
प्रमुख मार्गदर्शक के रुप में शेषराव खाडे ने अपने मार्गदर्शन में अऊत्या पुस्तक पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अऊत्या यह कादंबरी किसान के जीवन पर सत्य घटना पर आधारित है. वहीं डॉ. वैभव म्हस्के ने भी अपने विचार व्यक्त किये. ग्रंथालय को 38 ग्रंथ दान किये जाने निमित्त डॉ. शशिकांत इखे का प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक व अतिथियों का परिचय ग्रंथपाल प्रा. डॉ. रविकांत महिंदकर ने,संचालन प्रा. दीपाली चिखले व आभार प्रदर्शन डॉ. रविन्द्र धांडे ने किया.इस अवसर पर प्रा. डॉ. गिरीष कांबले, प्रा. डॉ. कल्पना पवार, प्रा. जी.डी. रावते, प्रा. जी.बी. हरडे, डॉ. ए.जी. लुंगे, सभी प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलतार्थ डॉ. आतिष कोहले, प्रा. एन. डी. कोलेकर, शेखर चौधरी ने परिश्रम किया.