अमरावती

राज्यस्तरीय घरेलु शिवजयंती सजावट स्पर्धा का आयोजन

इस वर्ष कुछ राज्य भी होंगे सहभागी

र्अंजनगांव सुर्जी/दि.12-प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी राज्यस्तरीय घरेलु शिवजयंती सजावट स्पर्धा का आयोजन किया गया है. वीर भगतसिंग विद्यार्थी परिषद, जिजाऊ ब्रिगेड, क्षात्रवीर संभाजी क्रीड़ा व युवक प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में महाराष्ट्र के 35 जिलों में यह स्पर्धा होगी.
राज्यस्तर पर कुल 41 हजार के पुरस्कार रखे गए हैं. प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपए होकर जिजाऊ बैंक व मोहित देशमुख (सरपंच) के सौजन्य से यह दिया जाएगा. द्वितीय पुरस्कार 11 हजार के प्रायोजक स्व. पुष्पाताई पेठे स्मृति निमित्त अमोल पेठे की ओर से व स्व. अशोकराव ढगे की स्मृति निमित्त नीलेश ढगे हैं. तीसरा पुरस्कार नीलेेश फुटाणे की ओर से, चतुर्थ पुरस्कार पूर्व प्राचार्य प्रा. डॉ. दिलीप काले की तरफ से प्रायोजित किया गया है.
यह स्पर्धा दो चरणों में लिए जाने के साथ ही स्पर्धा में 5 से 30 वर्ष आयु समूह के स्पर्धक सहभागी हो सकेंगे. 19 से 21 दरमियान अपने ही घर में सजावट करनी है. उत्कृष्ट सजावट को परीक्षक भेंट देंगे.
प्रत्येक सहभागी स्पर्धक को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. जिलास्तर पर पुरस्कार दो गुटों में मिलेगा. स्पर्धा की विस्तापूर्वक जानकारी हेतु स्पर्धकों से मुख्य संयोजक डॉ. तुषार देशमुख से संपर्क करने का आवाहन संयोजन समिति के प्रा. मनाली तायडे, इंद्रजित देशमुख, प्रशांत करपते, वैभव देशमुख, राम महल्ले, अजित कालबांडे, सुमित रिठे, अमर वानखडे द्वारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button