अमरावतीमुख्य समाचार

कल व परसों पश्चिम झोन के प्रभागों में कर वसूली शिबिरों का आयोजन

मनपा ने किया नागरिकों से संपत्ति कर अदा करने का आवाहन

अमरावती/दि.28– स्थानीय महानगरपालिका द्वारा इस समय संपत्ति कर की वसूली युध्दस्तर पर की जा रही है. जिसके तहत शहर के अलग-अलग प्रभागों में कर वसुली शिबिर आयोजीत किये जा रहे है, ताकि नागरिकों को संपत्ति कर अदा करने में सुविधा व सहूलियत हो. इसके साथ ही बकाये संपत्ति कर पर 25 फीसद की दंडात्मक राशि अदा करने पर उन्हें दंड की राशि में 75 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है. इसके तहत कल शनिवार 29 जनवरी व परसों रविवार 30 जनवरी को मनपा के पश्चिम झोन क्रमांक 5 के अंतर्गत शामिल विभिन्न वॉर्डों में कर वसुली शिबिरों का आयोजन किया जा रहा है.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए मनपा की ओर से बताया गया कि, पश्चिमी झोन में शामिल अलग-अलग वॉर्डों में 29 व 30 जनवरी को सुबह 9 से अपरान्ह 2 बजे तक कर वसूली शिबिर आयोजीत किये जायेंगे. जहां पर संबंधित क्षेत्रोें के संपत्ति धारक नागरिक अपना संपत्ति कर अदा कर सकेंगे.

Back to top button