अमरावती

माहेश्वरी पंचायत की सर्वसाधारण सभा का आयोजन

राधा-कृष्ण मंदिर की अनुमानित आय-व्यय को दी मंजूरी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – स्थानीय धनराज लेन स्थित माहेश्वरी भवन में माहेश्वरी पंचायत की सर्वसाधारण सभा का रविवार को आयोजन किया गया था. सभा में राधा-कृष्ण मंदिर के अनुमानित आय-व्यय को सभा व्दारा मंजूरी दी गई. इस साल माहेश्वरी पंचायत की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाना था. किंतु जिला प्रशासन व्दारा चुनाव की अनुमति नहीं दिए जाने की वजह से नई कार्यकारिणी के चुनाव नहीं लिए गए. वर्तमान कार्यकारिणी ही कार्यरत रहेगी.
माहेश्वरी भवन में आयोजित सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष केसरीमल झंवर ने की थी. इस अवसर पर जगदीश कलंत्री, सुरेश साबु, जयप्रकाश सारडा, संजय राठी, विजय कुमार राठी, नितिन सारडा, नंदकिशोर राठी, दिनेश भुतडा, नटवर झंवर, विनोद जाजू, सुभाष चांडक, सुभाष राठी, विट्ठलदास बागडी, दामोदर बजाज, भगवानदास जाजू, मदनमोहन राठी, बंकटलाल राठी, पुरोषत्तम मुंधडा, रविंद्र गट्टाणी आदि उपस्थित थे. सभा में समाज के दिवंगतों को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई.
सभा के अध्यक्ष केसरीमल झंवर ने अपने विचार प्रकट करते हुए पंचायत व्दारा किए गए कार्यो से सभा को अवगत करवाया. सभा में 17 जनवरी 2021 को हुई आमसभा के कार्यव्रत को मंजूरी दी गई साथ ही माहेश्वरी पंचायत व राधा-कृष्ण मंदिर के साल 2020-21 के अंकेक्षित आय-व्यय को मंजूरी प्रदान की गई. इस समय राधेश्याम बाहेती, शंकर भुतडा, विजय लोहिया, अशोक टवाणी, सुभाष टवाणी, शंकर लाहोटी, शांतीकुमार सारडा, सुरेंद्र भुतडा, संतोष हेडा, नंदकिशोर कलंत्री, ठाकुरदास राठी, राजेंद्र राठी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button