अमरावती

युवाओं में मैदानी खेलों के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने का आयोजन निरंतर जारी रहे

संत साईं जशनलाल के आशीर्वचन

संत कंवरराम प्रीमियर लीग का शुभारंभ
अमरावती/दि. ८-अंबिका नगर स्थित मनपा स्कूल नंबर १६ के मैदान पर रविवार से संत कंवरराम प्रीमियम लीग-२०२३ का शानदार शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर संत साईं जशनलाल प्रमुखता से उपस्थित थे. उन्होंने अपने आशीर्वचन में कहा कि, आज खेलकूद से हमने दूरी बनाई है. एसकेपीएल जैसे आयोजकों के माध्यम से पुरानी यादों को ताजा करने का मौका मिल रहा है. साथही युवाओं में मैदानी खेलों के प्रति दिलचस्पी निर्माण करने की यह पहल सराहनीय है.युवाओं में मैदानी खेलों को बढ़ावा देने इस प्रकार से आयोजन निरंतर जारी रहना चाहिए. पुराने जमाने में मैदानी खेलों को अधिक महत्व दिया जाता था. समय के साथ अब इन खेलों का अस्तित्व नष्ट हो रहा है. एक दौर ऐसा भी था जब भजनलाल बजाज, इंदरलाल नानवानी और हम एक टीम बनकर खेलते थे. हम नागपुर तक खेले है. लेकिन आज खेलकूद से हमने उम्र के कारण दूरी बनायी है. एसकेपीएल जैसे आयोजकों के माध्यम से पुरानी यादों को ताजा करने का मौका मिल रहा है. प्रीमियम लीग-२०२३ के शुभारंभ अवसर पर संत साईं किसनलाल, पूज्य शिवधारा आश्रम के संत साईं डॉ.संतोषकुमार महाराज, पूज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, पूर्व पार्षद बलदेव बजाज, चेतन पवार, ऋषि खत्री, प्रा.प्रशांत वानखडे, तोताराम खत्री, पंडित महेश शर्मा, पंडित दीपक शर्मा, कोंगरे, पूज्य पंचायत कंवर नगर के पूर्वाध्यक्ष एड.वासुदेव नवलानी, मनोहर झांबानी, लीलाराम कुकरेजा, बंटी पारवानी उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत संत कंवरराम साहिब की प्रतिमा पूजन से की गई. इस अवसर पर सभी मान्यवरों का शॉल देकर स्वागत किया गया. उद्घाटन सत्र पश्चात मान्यवरों के हाथों मैदान का विधिविधान से पूजन किया गया. कार्यक्रम में आयोजन समिति के मनोज चांदवानी, मयूर संधान, कपिल मंधान, राजेश बजाज, दीपक झांबानी, सूरज गोडवानी, मनिष तलडा, मनिष तरलेजा, मुकेश फेरवानी, आशीष बत्रा के साथ शंकर जगवानी, मयूर झांबानी, अभिषेक पंजापी, कपिल बख्तार, गुड्डू लालवानी, आयूष खत्री, मोहित भोजवानी, गिरीश हरवानी, राजेश खत्री, सुनील डेम्बला आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम की प्रस्तावना मुकेश फेरवानी ने रखी. संचालन व आभार प्रदर्शन मनोज चांदवानी ने किया. एसकेपीएल को द हॉट बॉक्स मुख्य प्रायोजक के रूप में सेवा दे रहे है. सह प्रायोजक ए मिस्टर है. इसके अलावा अन्य प्रायोजक का भी सहयोग मिल रहा है.
परंपरा को जारी रखने का आह्वान
संत साईं डॉ.संतोषकुमार महाराज ने कहा कि, उत्सव में सभी का सहभाग होना जरूरी होता है.इसलिए खेलों का आयोजन कर खिलाड़ियों के साथ उनसे जुडे़ सभी को खेलों में सहभागी होने का मौका दिया जाता है. मैदानी खेलों से शरीर की बीमारियां दूर होती है. साथही मोबाइल के इस दौर में खुद को स्वस्थ रखने का मौका मिलता है. इसलिए छोटों को साथ लेकर खेल की परंपरा को जारी रखने का आह्वान महाराज ने किया.
१४ मई तक आयोजन
संत कंवरराम प्रीमियर लीग आगामी रविवार १४ मई तक चलेगा. इस प्रीमियम लीग में कुल आठ टीमें एक दूसरे को टक्कर देंगी. ८ ओवर के मैच होंगे.

Related Articles

Back to top button