शनिवार से दो दिवसीय 18वां मुनि दिक्षा महोत्सव का आयोजन
श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान का मोक्षकल्याणक महोत्सव व श्री कल्याण मंदिर विधान के उपलक्ष्य विविध धार्मिक कार्यक्रम होंगे
-
संत शिरोमणी आचार्य श्री 108 विद्यासागरजी महाराज के दर्शन लाभ मिलेगा
अमरावती/दि.13 – स्थानीय दहिसाथ परिसर स्थित रतन भवन के पास षटखंडागम् भवन में कल शनिवार व रविवार को दो दिवसीय 18वां मुनि दिक्षा दिवस महोत्सव का आयोजन किया है. संत शिरोमणी आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद से श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान का मोक्षकल्याणक महोत्सव तथा श्री कल्याण मंदिर विधान के उपलक्ष्य में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
14 अगस्त की सुबह 6.30 बजे मंगलाष्टक, अभिषेक, शांतिधारा, नित्यपूजन तथा श्री 1008 नेमीनाथ भगवान का जन्म व तप कल्याणक पूजन होगा. सुबह 8.30 बजे मुनिश्री 108 आगमसागरजी का प्रवचन होगा. दिक्षा दिवस निमित्त दोहपर 3 बजे आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज एवं मुनिश्री ससंघ का संगीतमय पूजन, मुनिश्री के पादपक्षालन मुनिश्री 108 आगमसागरजी, मुनिश्री 108 सहजसागरजी महाराज का प्रवचन होगा. दो दिवसीय आयोजन में कोरोना नियमों का कडाई से पालन किया जाएगा. भवन में प्रवेश करने से पूर्व मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
रविवार 15 अगस्त को प्रात: 6.30 बजे श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान का मोक्षकल्याणक, अभिषेक, रिध्दी मंत्रोव्दारा शांतिधारा, पूजन, निर्वाण लाडू, मुनिश्री संघ के प्रवचन होंगे. दोपहर 12.30 बजे श्री कल्याण मंदिर विधान होगा.
इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज एवं योग संयोग वर्षायोग 2021, चातुर्मास सेवा समिति की ओर से निर्वाण लाडू सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया है. समिति व्दारा विजेताओं को विभिन्न आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किये जाएंगे. प्रथम पुरस्कार स्वरुप शाश्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी की यात्रा का दो व्यक्तियों को लाभ मिलेगा. व्दितीय पुरस्कार स्वरुप श्री श्रवणबेलागोला सिध्दक्षेत्र की यात्रा का दो व्यक्तियों को लाभ मिलेगा. तृतीय पुरस्कार स्वरुप संत शिरोमणी आचार्य गुरुवर्य श्री 108 विद्यासागरजी महाराज के दर्शन का दो व्यक्तियों को लाभ मिलेगा. कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मुकेश जैन, सोनु जैन, किशोर नखाते, योगेश विटालकर, आनंद वारकरी, सचिन संघई, स्वप्निल सिंघई, सजल जैन से संपर्क कर सकते है.