अमरावतीमहाराष्ट्र

सावन की हरियाली छोटी तीज पर उद्यापन का आयोजन

नव चेतना मंडल का उपक्रम

अमरावती/दि.12– नवचेतना मंडल की ओर से रचना सुदा के मार्गदर्शन में 7 अगस्त को हरियाली छोटी तीज के अवसर पर स्थानीय नागेश्वर मंदिर कोल्हटकर कॉलोनी यहां छोटी तीज के उद्यापन का आयोजन किया गया था. जिसमें 15 महिला सदस्यों ने हर्षोल्लास के साथ सहभाग लिया. माहेश्वरी समाज में तीज के अवसर पर झूला झूलने की परंपरा कई सालों से चली आ रही है. यहां झूले का भी आयोजन किया गया था.
तीज पर महिलाएं उपवास व उद्यापन करती है. नवचेतना मंडल की महिलाएं हर्षोल्लास के साथ उद्यापन में सहभागी हुई और नेतल मूंधडा द्बारा सेल्फी सजावट व झूले की तैयारी की गई थी. जिसमें महिलाओं ने बढचढकर हिस्सा लिया और सेल्फी निकाली. इस समय कोमल जाखोटिया, सोना राठी, भावना पंचारिया, चैताली राठी, किरण उपाध्याय, मेघा लढ्ढा, नेहा जोशी, पूनम टावरी, सुषमा काबरा, रिया डागा, विनिता उपाध्याय, रचिता झंवर उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने मंडल की सचिव कीर्ति चांडक, कोषाध्यक्षा संगीता मंत्री, कार्यकारिणी सदस्या मंजू टावरी, रचना राठी, नम्रता लाहोटी, राशि जाजू, माधुरी सुदा, संध्या टावरी ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button