अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – अमरावती कृषि उपज बाजार मंडी के अनाज विभाग यार्ड में किसानों, अस्थाई कर्मचारी, आडत, खरेदीदार, हमाल, मापारी, महिला कामगार बीते एक से दो वर्षों से कोरोना महामारी के दौर में भी काम कर रहे है. इन लोगों के लिए मनपा व बाजार समिति के संयुक्त तत्वावधान में आज से टीकाकरण शिविर का शुभारंभ किया गया. इस समय कृउबा उपसभापति नाना नागमोते, संचालक प्रकाश कालबांडे, पूर्व संचालक अमर बांबल, विनोद कलंत्री, आडत एसो. के अध्यक्ष राजेश पाटील, धिरज बारबुध्दे, दिपक विजयकर मौजूद थे. इस दौरान जिला महिला अस्पताल व मनपा स्वास्थ्य विभाग के डॉ.विशाल काले, डॉ.फिरोज खान, डॉ.महेजबीन शेख, अर्चना सहारे, प्रेरणा सुतार, जान्हवी कठाणे, रिता गुल्हाने, वर्षा मोहोड, संतोष गुप्ता की टीम ने बाजार यार्ड में 45 वर्ष आयु गुट से अधिका लोगों का टीकाकरण किया. मंडी उपसभापति नाना नागमोते ने कहा कि राज्य में पहली बार अमरावती मंडी के यार्ड में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है. इसलिए लोगों ने मंडी में आकर कोविड का टीका लगवाना चाहिए.