अमरावती

बंधन सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

जेसीआई अमरावती अरोमा का सर्वोत्तम कार्य

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ – जेसीआई अमरावती अरोमा का बंधन सप्ताह ९ से १५ सितंबर जो कि हर साल मनाया जाता हैे. इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाया गया. मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है. इस बात को ध्यान में रखते हुए जेसीआई अमरावती अरोमा की अध्यक्षा जेसी जयश्री लोहिया की अध्यक्षता में ९ सितंबर को २० जरूरतमंद लोगों को किराना और फूड पैकेट्स का वितरण किया गया. साथ ही सैनिटायजर बॉटल और मास्क का भी वितरण किया गया. इस कार्यक्रम की प्रकल्प प्रमुख जेसी काजल साबू तथा जेसी श्रावी टावरी थी और प्रमुख अतिथि पूर्वा अध्यक्षा जेसी जया चांडक तथा जेसी सुषमा भुतडा थी.
इस अवसर पर पार्षद प्रणीत सोनी और बिजनेसमैन कपिल टावरी तथा उमेश साबू का शब्द सुमनों से स्वागत कर इन्हें सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि पूर्व अध्यक्षा जेसी संगीता एस राठी तथा जेसी अर्चना लाहोटी उपस्थित थी. इस कार्यक्रम की प्रकल्प प्रमुख जेसी कल्पना चांडक तथा जेसी मीना सोमानी थी.
जेसी आई अरोमा के बंधन सप्ताह को सफल बनाने में हमारी मेंटर पीझेडवीपी प्रभा झंवर का मार्गदर्शन मिला. साथ ही सचिव राधिका चांडक जेसी पलक राठी जेसी सरोज चांडक, जेसी नम्रता भुतडा, जेसी हंसा मुंदडा, जेसी रेखा भुतडा, जेसी सुनीता मंत्री, जेसी दीप्ती ओस्तवाल, जेसी रेखा पनपालिया, जेसी पूनम राठी, जेसी अमिता जोशी, जेसी अनिता भंडारी, जेसी गिरिजा ईंदानी, जेसी प्रीती जैन, जेसी संगीता एम राठी आदि के सहयोग से बंधन सप्ताह का आयोजन सफल रहा.

Related Articles

Back to top button