राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाडा के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन
28 अगस्त को नेत्रदान करने वाले परिवारों का सत्कार
दिशा ग्रुप, दिशा इंटरनैशनल का उपक्रम
पत्रकार परिषद में दी जानकारी
अमरावती -दि.25 हर साल 25 अगस्त से 8 सितंबर के दौरान राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाडे का आयोजन किया जाता है. जिसमें दिशा ग्रुप द्बारा संपूर्ण महाराष्ट्र में नेत्रदान व अवयव दान करने वाले परिवारों का इस अवसर पर सत्कार किया जाता है और साथ ही विविध उपक्रमों का आयोजन किया जाता है. अमरावती जिले से शुरु हुई दिशा ग्रुप की नेत्रदान की शुरुआत अब सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारत भर में दिशा ग्रुप ने अपने कार्यों की छाप छोडी है. दिशा ग्रुप द्बारा 10 वर्ष पूर्व शुरु की गई. दिशा आय बैंक अमरावती, यवतमाल, वाशिम, बुलढाणा आदि जिलों में कार्यरत है. जल्द ही राज्य के 6 जिलों मेें भी आय बैंक जल्द ही शुरु की जाएगी, ऐसी जानकारी दिशा ग्रुप द्बारा प्रेसवार्ता में दी गई.
दिशा ग्रुप द्बारा आयोजित प्रेसवार्ता में बताया गया कि, दिशा ग्रुप द्बारा 28 अगस्त को फरशी स्टाप स्थित प्रयास सेवाकुर भवन में सुबह 10 बजे नेत्रदान करने वाले परिवारों के सत्कार समारोह का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर विभागीय आयुक्त दिलीप पांढरपट्टे, वस्तु व सेवाकर सहआयुक्त तेजराव पाचर्णे, प्रयास के संचालक डॉ. अविनाश सावजी, गजलाकार भिमराव पांचाले, चिन में भगवती इंटरनैशनल समूह के अध्यक्ष पुरण जैसवानी उपस्थित रहेंगे, ऐसी जानकारी दिशा ग्रुप के संस्थापक सचिव स्वप्निल अरुण गावंडे ने दी.
दृष्टी 2022 ऑनलाइन साक्षात्कार का कार्यक्रम 29 अगस्त से 8 सितंबर के दौरान रोजाना रखा गया है. इस कार्यक्रम में एक मान्यवर की उपस्थिति रोज रहेगी. अमरावती संस्था के संस्थापक डॉ. अविनाश सावजी तथा दिशा ग्रुप के संस्थापक सचिव स्वप्निल गावंडे उपस्थित मान्यवरों का साक्षात्कार लेंगे. इस साल हिताची कंपनी के भारतीय संचालक सुधिर गोगटे, सुविख्यात वायोलिन वादिका रागिनी व नंदिनी शंकर, भारतीय प्रवासी सम्मान प्राप्त अमित वाईकर, तबला वादक आदित्य कल्याणपुरकर व विविध देशों के मान्यवर उपस्थित रहेंगे, ऐसी जानकारी प्रयास के संचालक अविनाश सावजी ने प्रेसवार्ता में दी. इस अवसर पर स्वप्निल गावंडे, अंकुश अंबाडकर, डॉ. अविनाश सावजी उपस्थित थे. नागरिक यह कार्यक्रम अपने घर बैठकर इस बेवसाइट www.facebook.com/deeshagraup अथवा www.deeshagraup.org/drushti-2022 इस संकेत स्थल पर देख सकते है.