अमरावतीमुख्य समाचार

अतिरुद्राभिषेक व महारुद्र स्वाहाकार का आयोजन

महाशिवरात्रि उत्सव निमित्त 22 फरवरी से 2 मार्च तक विविध कार्यक्रम

अमरावती/दि.21– स्थानीय कोल्हटकर कॉलोनी स्थित श्री नागेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि उत्सव निमित्त विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के तहत 22 फरवरी से 26 फरवती की सुबह 8 से दोपहर 12.30 बजे तक व दोपहर 2.30 से शाम 6 बजे तक आचार्य वे.शा.स. गणेश महाराज जोशी व उनके साथ 50 ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार कर भगवान शिव का अति रुद्र अभिषेक होगा. वहीं 27 व 28 फरवरी की सुबह 8 से दोपहर 12.30 एवं 2.30 से शाम 6 बजे तक महा स्वाहाकार हवन के साथ ही हर रोज शाम 6.30 बजे 50 ब्राह्मणों के मुख से महाआरती होगी.
महाशिवरात्रि निमित्त 1 मार्च की सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक शिवलीलामृत पारायण, 2 मार्च की सुबह 10 से दोपहर 12 दरमियान ह.भ.प. सोपान काका कुचे द्वारा काले का कीर्तन होगा, जिसमें गायनाचार्य शंकरराव लव्हाले,ज्ञानेश्वर गुल्हाने, संघर्ष अढाऊ, सुदाम नांदले, मृदंगाचार्य घनश्याम मानकर आदि साथ देंगे.श्रद्धालुओं से उपरोक्त सभी कार्यक्रमों का लाभ लेने का आवाहन मंदिर के व्यवस्थापक नितीन कोल्हटकर व माधुरी कोल्हटकर ने किया है.

Back to top button