युवा सम्मेलन व सांस्कृतिक समारोह का आयोजन
ज्ञानसंचय बहुउद्देशीय संस्था व नेहरु युवा केंद्र का उपक्रम
अमरावती/दि.26 – ज्ञानसंचय बहुउद्देशीय संस्था तथा नेहरु युवा केंद्र व द कॉलेज ऑफ एनिमेशन एडं बायो इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर की ओर से द कॉलेज ऑफ एनिमेशन एडं बायो इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर के सभागृह में युवा सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. समारोह की अध्यक्षता विद्यापीठ सिनेट तथा व्यवस्थापन परिषद सदस्य डॉ. प्रफुल्ल गवई ने की थी तथा प्रमुख अतिथि के रुप मेें स्वंयसिद्ध उद्योजक अभियान की संयोजिका प्रा. मोनिका उमक उपस्थित थी.
कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य विजय राउत के हस्ते किया गया. सम्मेलन में सहभागी विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत नुपुर डांस अकादमी के कोरियोग्राफर प्रकाश मेश्राम की टीम ने किया. टीम के कलाकारों ने गोंधल, राजस्थानी पावरा नृत्य प्रस्तुत किया. सभी कलाकारों का सम्मान स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान कर किया गया.
समारोह में नेहरु युवा केंद्र की जिला समन्वयक डॉ. स्नेहल बासुतकर ने प्रस्तावना रखी. प्राचार्य विजय राउत ने संबोधित करते हुए कहा कि विश्व में ऐनिमेशन एक दुलर्भ कला है इस कला के गुर सिखकर विद्यार्थी नई दुनिया निर्माण कर रोजगार क्षेत्र मे कदम बढाए. वहीं डॉ. प्रफुल्ल गवई ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि माता-पिता का सम्मान कर युवा समाज हित के साथ राष्ट्र हित में सहभागी हो. प्रतियोगिता में परीक्षक के रुप में डॉ. चंदू पाथरे, अंजली गणवीर, प्रीति गवई उपस्थित थी. कार्यक्रम का सांचालन सुधीर वानखडे ने किया तथा तकनीकी जिम्मेदारी प्रा. अमोल अढाउ, संकल्प गवई ने संभाली.