अमरावतीमुख्य समाचार

नाचोना गांव में मौत का तांडव, कार से कुचलकर 3 लोगों की हत्या, 3 घायल

आपसी झगडे की वजह से पडोस में रहनेवाले परिवार के 6 लोगों पर चढा दिया फोरविलर वाहन

* कार चढाने से पहले कुल्हाडी व तलवार से वार किये जाने का भी अनुमान
* दर्यापुर तहसील के खल्लार पुलिस थानांतर्गत रात 8 बजे की घटना
* पूरे तहसील क्षेत्र सहित जिले में मचा हडकंप, खल्लार पुलिस पर सवालिया निशान
* राधेश्याम गुजर व चंदन गुजर नामक पिता-पुत्र आरोपी गिरफ्तार, दोनों से चल रही सघन पूछताछ
अमरावती/दर्यापुर /दि.20- दर्यापुर तहसील के खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत नाचोना गांव में बीती रात छोटी सी बात को लेकर हुए झगडे की वजह से एक युवक ने अपने पडोस में रहने वाले परिवार के 6 लोगों पर अपनी कार चढा दी. इस घटना में अंभोरे परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें दो महिलाओं का भी समावेश है. वहीं इस घटना में एक महिला सहित 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. इस लोमहर्षक वारदात की जानकारी मिलते ही खल्लार पुलिस सहित दर्यापुर पुलिस एवं ग्रामीण पुलिस के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. जिसके बाद घटनास्थल का पंचनामा करते हुए सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही शवों को जिला शवागार में भिजवाया गया. वहीं समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के मुताबिक खल्लार पुलिस ने आज तडके इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले राधेश्याम गुजर व उसके बेटे चंदन गुजर नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नाचोना गांव में रहने वाले गुजर परिवार के लोगों का उनके पडोस में रहने वाले अंभोरे परिवार के साथ आये दिन झगडा होता रहता था, जिसके चलते दोनों परिवारों के बीच तनातनी चल रही थी. कल रात 8 बजे के आसपास अंभोरे परिवार के 6 सदस्य अपने घर के सामने मौजूद थे. जिन्हें देखकर गुजर पिता-पुत्र ने पहले तो उनके साथ जमकर झगडा किया और फिर चंदन गुजर ने गुस्से में आकर अपना चारपहिया वाहन उन सभी लोगों पर चढा दिया. हादसे में घायल हुए लोगों के मुताबिक पहले गुजर पिता-पुत्र ने उन लोगोें पर तलवार व कुल्हाडी से वार किया था. जिसके बाद उन पर चारपहिया वाहन चढाने के साथ ही उन्हें कुचलने के लिए चारपहिया वाहन को कई बार आगे-पीछे भी किया गया. जिसके चलते अनुसुया श्यामराव अंभोरे (67), श्यामराव लालुजी अंभोरे (70) व अनारकली मोहन गुजर (43) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस जानलेवा हमले में शारदा उमेश अंभोरे (40), उमेश अंभोरे (40) तथा किशोर श्यामराम अंभोरे (38) गंभीर रुप से घायल हुए.
इस घटना की जानकारी मिलते ही दर्यापुर पुलिस स्टेशन के थानेदार पीआई संतोष टाले व खल्लार पुलिस स्टेशन के थानेदार एपीआई मेसरे तुरंत अपने दल बल सहित नाचोना खुर्मावार गांव पहुंचे. वहीं इस तीहरे हत्याकांड व जालनेवा हमले की जानकारी मिलते ही ग्रामीण पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा का दल तुरंत मौके पर पहुंचा. इसके साथ ही शिवसेना शिंदे गुट के जिला प्रमुख गोपाल अरबट भी अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ रात में ही नाचोना गांव पहुंच चुके थे. समाचार लिखे जाने तक नाचोना गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई थी तथा आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई किए जाने की मांग भी गांववासियों द्वारा उठाई जा रही थी.

* कल रात ऐसे शुरु हुआ झगडा
इस संदर्भ में किशोर अंभोरे द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में किशोर अंभोरे ने बताया कि, वे कल शाम 7.30 बजे अपना चिकन सेंटर बंद करने के बाद घर की ओर आ रहे थे. तभी घर के सामने रहने वाले चंदन गुजर ने उसे किसी बात को लेकर झगडना शुरु किया, तो उसने चंदन गुजर को 2-3 थप्पर मार दिये. यह देखकर चंदन के पिता राधेश्याम गुजर कुल्हाडी लेकर उसे मारने आये. इस समय तक किशोर के पिता श्यामराम अंभोरे, मां अनुसुया अंभोरे, भाई उमेश अंभोरे, भाभी शारदा अंभोरे व बहन सुमित्रा चव्हाण भी बीचबचाव करने के लिए आये. इसी समय चंदन गुजर ने अपनी इको कार क्रमांक एमएच-27/डीई-7461 को तेज रफ्तार से चलाते हुए इन सभी लोगों को जोरदार टक्कर मारी, तो सभी लोग नीचे गिर गये. पश्चात वे सभी लोग वापिस उठने का प्रयास कर रहे थे, तो चंदन गुजर ने उन्हें दोबारा अपनी कार से टक्कर मारी. यह सिलसिला करीब 2 से 3 बार चला. पश्चात चंदन गुजर का अपने वाहन से नियंत्रण छूट गया और उसकी कार रास्ते के किनारे जाकर गिर गई और वह खुद जंगल की ओर भाग गया. इस समय तक श्यामराव अंभोरे, अनुसुया अंभोरे व पडोस में रहने वाली अनारकली गुजर की मौत हो चुकी थी तथा किशोर अंभोरे सहित उसके भाई उमेश अंभोरे व भाभी शारदा अंभोरे बुरी तरह से घायल हो गये थे. पश्चात पुलिस ने पांच पथक तैयार करते हुए आरोपियों की खोजबीन करनी शुरु की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Back to top button