* 18 व 19 फरवरी को सुबह 9 से आयोजन
अमरावती/दि.15- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अमरावती व्दारा आगामी 18-19 फरवरी को राजापेठ में मंत्री मोटर्स के सामने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी प्रागंण में महाशिवरात्री पर्व का दिव्य आयोजन किया गया है. जिसमें परमात्मा शिव के दिव्य अतरण और उनकी प्रतिमा पर तीन रेखाएं और एक बिंदू किस बात का संकेत है, शिव का अवतरण रात्री में ही क्यों आदि प्रश्नों के और शिव के अद्भूत एवं सत्य रहस्य को बतलाया जाएगा. अत: सभी से आयोजन में अवश्य सहभागी होने का अनुरोध जिला संचालिका राजयोगिनी बी.के. सीतादीदी ने किया हैं. वे आज दोपहर श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रही थी. इस समय राजेशभाई, तुलसीभाई, दिलीपभाई कोटक, सचिदानंदभाई, अमितभाई, सुनील राठी, संदीप करवा, प्रमोदभाई, अमरनाथभाई, माणिक नेमाडे, नंदू ठावली, स्वप्नील सोनोने, सुनील मानेकर, विशाल तापडिया, जयाबेन डहाके, नीलेश ठाकुर, निर्मलभाई कोटवानी, विशालभाई कारिया, विनोद सिकची, कदमभाई, अरुणभाउ भाकले, सुनील भूरे, नीलेशभाई लालवानी, नरेशभाई गाडबैल, अरविंद भाई धारपल, बुर्हानभाई, श्रीधर होशंगाबादे, रविभाई, दीपकभाई घाटे आदि की उपस्थिति रही.
* बुराइयां शिव पर अर्पण करें
सीतादीदी ने कहा कि, जीवन की बुराइयां शिव पर अर्पण करना ही सच्ची शिवरात्री मनाना है. महाशिवरात्री पर्व अनेक अध्यात्मिक रहस्यों को समेटे हुए है. यह पर्व सभी पर्वो में महान और श्रेष्ठ है, क्योंकि शिवरात्री परमात्मा के दिव्य अवतरण का महापर्व है. हम शिवालयों में अंक-धतुरा, भांग आदि अर्पित करते है. इसके पीछे रहस्य यह है कि जीवन में जो कांटों के समान बुराइयां है, गलत आदतें है, गलत संस्कार है, गलत सोच को आज के दिन शिव पर अर्पण कर मुक्त हो जाए. एक बच्चे का हाथ जब उसके पिता पकडकर चलते है तो, वह निश्चिंत रहता है. इसी प्रकार हम भी यदि स्वयं को परमात्मा को सौंपकर जीवन में चलते है तो सदा निश्चिंत रहते है. विश्व की मनुष्य आत्माओं को सहज राजयोग की शिक्षा दे रहे हैं.
उन्होंने बताया कि 18 और 19 फरवरी को सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक लेझर शो, योग अनुभूति, बारा ज्योतिलिंग चित्र, अध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी भी प्रमुख आकर्षण रहेंगे. अधिकाधिक संख्या में लोगों से सहभागी होने का स्नेहिल निमंत्रण है.
उल्लेखनीय है कि ब्रह्माकुमारीज के केंद्रों पर 20 से 24 फरवरी दौरान नि:शुल्क राजयोग मेडिटेशन कोर्स भी सुबह 8 से 9 एवं शाम 5 से 6 बजे दौरान चलेंगे. जिसका केंद्र से संपर्क कर लाभ लिया जा सकता है. यह केंद्र गणेश कॉलोनी, कृष्णा नगर, रुख्मिणी नगर, शेगांव-रहाटगांव रोड, कैम्प डी-मार्ट के सामने, बडनेरा रोड पर विश्व परिवर्तन भवन में चल रहे है.