अमरावती

तापडिया सेंटर में अनाथ व निराश्रितों ने उठाया लुफ्त

क्रिसमस की छुट्टियों में 20 बेसहारा बच्चों का उत्साह बढाने उपक्रम

अमरावती/दि.29- बडनेरा रोड स्थित प्रसिद्ध तापडिया सेंटर की ओर से सामाजिक प्रतिबद्धता ऋण अदायगी के तहत डॉ. पंकजा इंगले व्दारा चलाए जा रहे सदाशांति बालगृह के 20 अनाथ एवं बेसहारा बालक-बालिका क्रिसमस के अवसर पर तापडिया सिटी सेंटर में एक गेमिंग जोन दिखाया गया. जिसमें सभी अनाथ एवं निराश्रित विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं सभी खेलों का लुफ्त उठाया.
सदाशांति बालगृह की निदेशक डॉ. पंकजा इंगले कार्यवाहक सुनीता आठवले, सुमित्रा जामनिक संस्था के अध्यक्ष डॉ. एस.पी. इंगले, सचिव कुमुदिनी इंगले उपस्थित थी. तापडिया सिटी सेंटर के तमाम कर्मचारी मौजूद थे. 20 बेसहारा एवं आनाथ बच्चों के जीवन के इस पडाव को और सुखी बनाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर तापडिया सिटी सेंटर की अनुपमा लढा व मधुर लढा उपस्थित थे. ऐसी कई सामाजिक गतिविधियां हमेशा तापडिया ग्रुप व्दारा क्रियान्वित की जाती है. औरंगाबाद में तापडिया समूह अपने खर्चे पर करीब 150 लोगों का वृद्धाश्रम चलाता है. इस अवसर पर अनुपमा लढ्ढा ने आश्वासन दिया कि, भविष्य में भी तापडिया समूह की ओर से इस तरह की कई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button