अमरावती

कोरोना काल में अनाथ हुए बालकों का पुर्नवसन किया जाए

महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमती ठाकूर ने दिए निर्देश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१९ – कोरोना काल में माता-पिता के निधन से अनाथ हुए बालकों का पुर्नवास करने के प्रयास तेजी से किए जाए. उसी प्रकार घरेलू हिंसाचार व लैंगिक शोषण के शिकार हुई महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए व ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने हेतु उपाय योजना चलायी जाए व अन्याग्रस्त महिला व बालकों का समुपदेशन किया जाए ऐसे निर्देश राज्य की महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमती ठाकूर ने राज्य के सभी विभागीय आयुक्त व जिलाधिकारियों को दिए है.
राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री यशोमती ठाकूर द्बारा राजस्व विभाग की विभाग निहाय बैठक का ऑनलाइन आयोजन किया गया था. इस समय प्रधान सचिव आय.ए. कुंदन, उप सचिव रविंद्र जरांडे उपस्थित थे. तथा ऑनलाइन बैठक में राज्य के सभी विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारियों ने भी सहभाग लिया था. पिछले डेढ सालों से संपूर्ण विश्व में कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा है. इस साल भी देश में इससे गंभीर परिणाम दिखाई दे रहे है जिसमें कोरोना काल में व अन्य कारणों से माता-पिता का साया सर से उठ जाने वाले अनाथ बालकों की तलाश कर उनका पुर्नवसन किया जाए ऐसे निर्देश पालकमंत्री

 

Back to top button