पुष्करणा फाउंडेशन द्वारा मानव सेवा हेतु आर्थो उपकरण
श्रीचंद तेजवानी की उपस्थिति में लिये कार्यक्रम
अमरावती/दि.10– बच्छराज प्लाट में स्थित छांगानी हाल में पुष्करणा फाउंडेशन, पुष्करणा महिला फाउंडेशन, पुष्करणा सत्संग मंडल के संयुक्त तत्वाधान में आज नवरात्रि गरबा महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन के अंतिम दिवस पर रासगरबा के प्रतियोगियो को गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज द्वारा सामाजिक कार्य की शुरुआत की. जरूरतमंदो को लगने वाले आर्थो उपकरणों का लोकार्पण मान्यवरों के हस्ते किया, प्रथमता हॉस्पिटल में लगने वाले लोहे के पलंग, फोल्डिंग वाकर, व्हीलचेयर इस प्रकार के अनेक उपकरण खरीदे गए.
संजय छांगानी ने फाउंडेशन का उद्देश्य और की जा रही सेवाओं की जानकारी उपस्तिथो को देते हुए आगे भी जरूरत अनुसार लगनेवाले उपकरणों को समाविष्ट किया जाएगा. दो दिन पूर्व इस सेवा का विचार मन मे आया और समाज के सहयोग से उपक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीचंद तेजवानी, विविध संस्थाओं के पदाधिकारी, समाज के वरिष्ठगण व महिलाएं, युवावर्ग बच्चें उपस्थित थे. तेजवानी ने सभी को नवरात्रि की शुभेच्छा देते हुए शुरू किए सेवाभावी उपक्रम की सभी समाजबंधुओं को शुभकामनाएं दी.