अमरावती

बख्तार अस्पताल में अर्थोपेडिक विभाग का शानदार उद्घाटन

डॉ. योगेश राठोड देंगे सेवा

विधायक राणा, डॉ. पुंडकर, डॉ. डफले, डॉ. बैतूले की उपस्थिति
अमरावती/दि.16- शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. विजय बख्तार के विदर्भ प्रसिद्ध डॉ. बख्तार अस्पताल में अर्थोपेडिक विभाग का शुभारंभ मकर संक्रांति के पर्व पर किया गया. पीडीएमसी के अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख, अर्थो विभाग के प्रमुख डॉ. जी.एन. पुंडकर, डॉ. राजेंद्र बैतूले, डॉ. अजय डफले, विधायक रवि राणा, अर्थोपेडिक सर्जन डॉ. योगेश राठोड, उनके पिता एड. भीमराव राठोड, डॉ. विजय बख्तार, अनीता बख्तार, जया राठोड आदि की उपस्थिति में रविवार शाम फीता काटकर अस्थिरोग विभाग का उद्घाटन किया गया. अब बख्तार अस्पताल में मरीजों को अस्थी संबंधित बीमारियों से भी निदान की सुविधा मिलेगी. इस समय डॉ. विपिन राठोड, डॉ. नेहा राठोड, सुलभा रोठोड, मारुती राठोड की उपस्थिति रही.
उसी प्रकार समारोह में दीपक दिघाडे, विनायक दिघाडे, दामू वैधकर, लक्ष्मण वैधकर, डॉ. मंगेश कोल्हटकर, डॉ. सोहम घोरमाडे, डॉ. दिनेश पहलाजानी, डॉ. अनिल हरवानी, डॉ. अरुण हरवानी, डॉ. सुयोग राठी, डॉ. ऋषिकेश सावदेकर, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. दर्शना दलवी, डॉ. सुयश गावंडे, डॉ. भूषण सगणे, डॉ. नीलेश किचे, डॉ. किरण बेलसरे, डॉ. आभा लाहोटी, डॉ. लाहोटी, डॉ. पंकज घुंडियाल, समेत शहर के गणमान्यों ने भेंट देकर डॉ. विजय बख्तार व डॉ. योगेश राठोड को शुभकामनाएं दी.
ब्रीच कैंडी के रहे चिकित्सक
डॉ. योगेश राठोड मुंबई के प्रसिद्ध अस्पताल ब्रीच कैंडी में सेवाएं दे चुके हैं. उन्हें स्पाइन सर्जरी विशेषज्ञ माना जाता हैं. बख्तार अस्पताल में वे दुर्घटनाग्रस्त से लेकर नी रिप्लेसमेंट और हिप रिप्लेसमेंट, स्पाईन सर्जरी सहित अनेक प्रकार की सेवा देंगे. यहां मरीजों को कैशलेस इलाज का भी लाभ मिलेगा. उल्लेखनीय है कि अर्थोपेडिक में एमएस के साथ डीएन भी कर चुके डॉक्टर राठोड ने मुंबई से एफआईएसएस की डिग्री भी प्राप्त की हैं. उन्हें बडे अस्पतालों में सर्जरी सेवा का 3 वर्षो का अनुभव हैं. अमरावती से नाल जुडी होने के कारण यहां डॉ. बख्तार के साथ वे कार्य करने जा रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि डॉ. राठोड मुंबई के प्रसिद्ध जेजे हॉस्पीटल में 2 वर्ष, वीएन देसाई अस्पताल में 1 वर्ष और शिवाजी अस्पताल में 1 वर्ष कार्य कर स्पाईन सर्जरी में पारंगत हो गए हैं. बख्तार अस्पताल के अर्थो विभाग में अब सभी प्रकार के आधुनिक उपकरण, संसाधन जुटाए गए हैं. जिससे एक्स-रे से लेकर सीआर्म, लैब माड्यूलर, ऑपरेशन थ्रिएटर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है. अनेक ऑपरेशन यहां होंगे जिसके लिए अब तक मरीजों को लेकर दूसरे शहर दौडना पडता था.

Related Articles

Back to top button