ऑर्थोपेडिक लाईब्रेरी व फिजियोथेरपी केअर सेंटर की शुरूआत
तखतमल फिजिओ थेरेपी सेंटर व रोटरी इंद्रपुरी का उपक्रम
-
डॉ.नंदकिशोर मुरके व रंगनाथ चांडक ने किया उद्घाटन
अमरावती/दि.28 – सामाजिक कार्य में अग्रणी रोटरी क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी की मदद से तखतमल फिजियोथेरेपी सेंटर की ओर से ऑर्थोपेडिक लाईब्रेरी व फिजियोथेरपी केअर सेंटर की शुरूआत की है. इस सेंटर में अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से मरीजों को आवश्यक साहित्य तथा उपचार सेवा का लाभ मिलेगा.
कोरोना काल में कई मरीज होम आईसोलेट हो रहे है. कुछ मरीजों में शारिरिक रूप से कमजोरी महसूस होना जैसी समस्याए नजर आ रही है. इन समस्याओं के समाधान हेतु एक्सपर्ट के मार्गदर्शन के साथ घर बैठे व्यायाम के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध होने कई लोगों को दिक्कते आ रही है. बढती उम्र के साथ कोरोना की इस महामारी में खुद को स्वस्थ रखने के लिए रोटरी इंद्रपुरी ने तखतमल फिजियोथेरेपी सेंटर की मदद से ऑर्थोपेडिक लाईब्रेरी व फिजियोथेरपी केअर सेंटर की शुरूआत करने का निर्णय लिया है. स्थानीय अंबापेठ स्थित डॉ. बाहेती अस्पताल के सामने इस ऑर्थोपेडिक लाईब्रेरी व फिजियोथेरपी केअर सेंटर की रविवार को विधि विधान से शुरूआत की गई.
इस अवसर पर डॉ. नंदकिशोर मुरके, रंगनाथ चांडक के साथ रोटरी इंद्रपुरी के अध्यक्ष प्रशांत व्यास, सचिव गिरीश गगलानी, तखतमल फिजियोथेरपी सेेंटर के अध्यक्ष विजय व्यास, सचिव मुरली अग्रवाल आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. सेंटर का फीता काटकर तथा प्रतिमा पूजन के साथ उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर उपस्थितों ने सेंटर में उपलब्ध मशीनरी का अवलोकन किया व सेंटर द्वारा दी जानेवाली सेवाओं की जानकारी हासिल की. मान्यवरों से सेंटर को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस कार्यक्रम में पीपी राजेंद्र भंसाली, पीपी निलेश चिठोरे, पीपी सतीश परदेशी्र, पीपी रवि टांक, आईपीपी सचिन देशमुख, अध्यक्ष प्रशांत व्यास, सचिव गिरीश गगलानी, सागर बुटे, मिलन शाह, सूरज तारेकर, ओम लालवानी, श्रीपाद मोहोड, रोहल बांते, जितेश महाजन, पीपी अजय टावरी, पीपी राजन सिल्ह, समीर सांघाणी, नरेन्द्र घेबड, उप नावंदर, पवन लढ्ढ, सारंग चांडक, डॉ. सूर्यवंशी, डॉ. कडू, पराग मोडक आदि उपस्थित थे.