अमरावती/दि.4 – शहर के सुविख्यात अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. धनंजय देशमुख का संशोधन हाल ही में सुख्याता जर्नल में प्रकाशित हुआ है. जिसमेें उनका मित्र परिवार व्दारा अभिनंदन किया गया. डॉ. धनंजय देशमुख ने अपने व्यस्त समय में से समय निकालकर मरीजों की स्नायु में तकलीफ से होने वाली वेदना होने का लक्षण विरहित कफ टीयर का महत्वपूर्ण संशोधन किया. यह संशोधन डॉ. देशमुख ने पुणे के सुविख्यात डॉ. दिनानाथ मंगेशकर अस्पताल में देश के सुविख्यात अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष बाभुलकर एवं डॉ. अजिंक्य देशपांडे के साथ किया.
यह संशोधन, संशोधन प्रमुख डॉ. केतकी काले और स्टॅ्रटेजिक हेड आशीष तरार, न्यूरॉन इंस्टिट्यूट ऑफ अप्लाइ रिसर्च अमरावती के मार्गदर्शन में लिखा व प्रकाशित किया गया. अस्थिरोग से जुडा यह संशोधन विश्व मंच पर प्रकाशित करने पर डॉ. केतकी और उनकी टीम ने आनंद व्यक्त किया है. डोज और एम्बेंस मंजूरी प्राप्त सूचीबद्ध किए गए जर्नल में प्रकाशन के लिए अमरावती शहर भी अब वैद्यकीय संशोधन केंद्र के रुप में सुविख्यात हो सकता है.