ओसवाल बहु संघ प्रेसिडेंट डॉ. मीनल भंसाली ने की कार्यकाल समाप्ति की घोषणा
कार्यकारिणी के सदस्यों के कार्यों की सराहना की

* सभी को स्मृतिचिह्न देकर किया सम्मानित
अमरावती/दि.12-ओसवाल बहु संघ की प्रेसिडेंट डॉ.मीनल महिपाल भंसाली ने अपने कार्यकाल समाप्ति की घोषणा की. डॉ. मीनल भंसाली की अध्यक्षता का अंतिम कार्यक्रम लिया गया. सोमवार 10 फरवरी को हल्दी-कुमकुम का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बहु संघ की पूर्व प्रेसिडेंट पूनम सिंघवी और महिला संघ की प्रेसिडेंट मंजू गुगलिया उपस्थित थी.
इस कार्यक्रम का मंच संचालन प्रिया भंसाली ने संभाला. और बड़े ही धूमधाम से हल्दी कुमकुम का प्रोग्राम मनाया गया. इस अवसर पर अध्यक्षा ने विगत तीन वर्षों में लिए गए कार्यों की प्रस्तावना रखी. संघ में लिए गए सभी कार्यों को कार्यकारिणी सदस्यों ने जो कार्य किए उनकी दिल खोलकर सराहना की और उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. कार्यकारिणी सदस्य कोषाध्यक्ष अर्चना सिंघवी, सहकोषाध्यक्ष मधु जैन, सह सचिव श्रुति लोढ़ा, उपाध्यक्ष कविता सिंघवी एवं शीतल बरडिया, ऋतुजा कुचेरिया, अर्चना सामरा, शीतल जांगड़ा, हर्षा कटारिया, रुचिता सामरा, विनीता भंडारी, शुभाली धड्डा इन सभी के सहयोग से कार्यकाल सफल हुआ. कार्यक्रम में उपस्थित रश्मि चोपड़ा, सुविधि भंसाली, खुशबू भंसाली, स्नेहल भंसाली, मोनाली मुनोत, मेघा चोपड़ा, सोनिया मंडलेचा, हेमा लुणावत, रेखा सामरा आदि सदस्यों की उपस्थिति रही. कार्यक्रम के अंत में अभी ने उखाने लेकर वान दिए गए. और कार्यक्रम पश्चात अध्यक्ष की ओर से अल्पाहार की व्यवस्था की गई.