अमरावती

ओसवाल जैन संघ ने नवकार महामंत्र का सामूहिक पठन किया

दिवंगतों को मौन श्रद्धांजलि भी दी

* जैन छात्रालय के सभागृह में आयोजन
अमरावती/दि.17– श्री ओसवाल जैन संघ अमरावती की रविवार को स्थानीय जैन छात्रालय के सभागृह में सभा आयोजित की गई. सर्वप्रथम नवकार महामंत्र का सामूहिक रुप से पठन कर सभा की शुरुआत की गई. पश्चात ओसवाल जैन समाज के दिवंगत रमेश संचेती, प्रकाशचंद सुराणा, कचरूमल सामरा, मगनलाल बाठिया, कपूरचंद गांधी, मन्नालाल सकलेचा को दो मिनट मौन श्रद्धांजलि दी गई. पश्चात सभा की विशेष सूची से सभी को अवगत करवाया गया और उसमें सुधार कर सभी विषय को मंजूरी प्रदान की गई.
सभा में पिछली सभा के कार्यो का पठन सचिव जीतेंद्र गोलेच्छा व्दारा कर उपस्थितों व्दारा उसमें संशोधन कर मंजूरी दी गई. पश्चात आगामी कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा कर अनिल बोथरा, सुदर्शन चोरडिया, अनिल सुराणा, मानक ओस्तवाल, संजय चोपडा, विनय आचलिया ने अपने सुझाव दिए और उस पर चर्चा कर आयोजन संबंधी निर्णय लेने के सभी अधिकार संघ के अध्यक्ष और सचिव को दिए गए. इसी तरह पिछले तीन माह में आयोजित कार्यक्रम की जानकारी अध्यक्ष संजय आचलिया ने सभा को दी. इसी तरह पिछले दिनों में कुछ समितियों का निर्माण किया गया. जिसमें विशेष रुप से अंतिम संस्कार समिति का कार्य काफी सराहनीय रहा. समाज में जब किसी परिवार में दुखद घटना घटी उनके यहां समिति के नरेश कंठालिया, गिरीश मरलेचा, हरिश गांधी, इंदर सुराणा, त्रिलोक निब्जिया, मृदुल मोहता, सुभाष कोठारी, अनिल सुराणा, अमृत मुथा आदि सदस्यों की सेवा का अनुमोदन सभी उपस्थितों ने किया. घर-घर तिरंगा के तहत संघ के संजय मुणोत के कार्यो को सभी ने सराहा. श्री ओसवाल संघ अमरावती के समाज व्दारा पेशेंट पलंग, व्हीलचेअर, ग्लूको मीटर, नेबुलाइझर मशीन आदि वैद्यकीय उपकरण उपलब्ध कराकर ‘उपयोग करों वापस लौटाओ’ तर्ज पर पेशेंट पलंग, नेबुलाइझर मशीन ग्लूको मीटर का उपयोग आज भी समाज बंधु कर रहे है ऐसी जानकारी अध्यक्ष ने समाज को दी. इसी तरह समाज के महानुभावों के सम्मान करने के तहत ओसवाल जैन समाज के सुशील बोकडिया के पुत्र सिद्धेश बोकडिया का 23 वर्ष की आयु में सीए कर लेना यह उपलब्धी हासिल होने पर उनका माला, दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया. इस अवसर पर सिद्धेश के पिता सुशील जैन ने कहा कि उन्हें सीए बनने का सपना था, लेकिन वह सीए नहीं बन पाए लेकिन उनके पुत्र सिद्धेश ने यह सपना पूरा किया इस बात का उन्हें गर्व है. इसी तरह ओसवाल नवयुवक संघ के अध्यक्ष निर्मल मुणोत को जेसीआई के राष्ट्रीय डायरेक्टर के रुप में मनोनित करने के उपलक्ष्य में ओसवाल समाज की ओर से बधाईयां और स्वागत किया गया. ओसवाल जैन महिला संघ की अध्यक्षा मंजू गुगलिया और नवनियुक्त सचिव सुनीता लुणावत को कुछ दिन पूर्व नियुक्त किए जाने पर उनका स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दी गई. उन्होंने अपने महिला संघ की गतिविधियों की जानकारी सभा के सम्मुख रखी. उनके कार्यो का अभिनंदन प्रस्ताव सभा में हुकमीचंद सामरा ने रखा. सदस्यों व्दारा आय फंड के बारे में जानकारी अध्यक्ष के अनुरोध पर कोषाध्यक्ष सुरेश सबदरा ने दी. अनिल कोठारी, विजय बुच्चा ने वरिष्ठ समाज बंधुओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन करने के विचार रखे और आगामी होली पर्व संबंधित कार्यक्रम पर चर्चा की गई. सभा में पूर्वाध्यक्ष राजेंद्र बुच्चा ने भी अपने विचार व्यक्त किए. पूर्वाध्यक्ष चंदू सोजतिया ने सभा का मार्गदर्शन किया. सभा में उपरोक्त नामित सदस्यों के साथ आमंत्रित ने महेंद्र गुगलिया, विनय आचलिया, नरेश कंठालिया, इंदर सुराणा उपस्थित थे. अंत में सचिव जीतेंद्र गोलेच्छा ने आभार व्यक्त किया. सभा में उपाध्यक्ष अनिल बोथरा व कार्यकारिणी सदस्य रतन भंसाली की ओर से स्नेहभोज का आयोजन किया गया, ऐसी जानकारी श्री ओसवाल जैन संघ अमरावती के पीआरओ अशोक धोका ने दी हैं.

Related Articles

Back to top button