अमरावती

ओसवाल नवयुवक संघ ने मनाया महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव

विविध ऑनलाइन कार्यक्रम का किया आयोजन

अमरावती/दि.26 – ओसवाल नवयुवक संघ की ओर से विविध ऑनलाइन कार्यक्रमों का आयेाजन कर महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव मनाया गया. 19 से 25 अप्रैल तक विविध ऑनलाइन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रमुखता से भोजन दान करों, भव से ताडो, तप करो, नवकार जपो जैसे कार्यक्रमों का समावेश था.
रविवार को ओसवाल नवयुवक संघ अध्यक्ष दुर्गेश बुच्चा, सचिव निलेश जैन, प्रकल्प प्रमुख एड. रोहित जैन, निर्मल मुणोत, सह प्रकल्प प्रमुख शीतल भंसाली, अंकित जैन, कार्तिक बुच्चा, पीयुष कोठारी, संपतलाल शर्मा परिवार, जवाहरलाल बुच्चा परिवार, राजेंद्र दोषी परिवार, धर्मेंद्र मुणोत परिवार, गुणवंत कोठारी परिवार ने अपने-अपने घरों में नवकार मंत्र का पाठ कर जन्मकल्याणक महोत्सव मनाया.

Back to top button