
* 16 को उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट
अमरावती /दि.9– जैन समाज की सबसे बडी संख्या ओसवाल संघ के त्रिवार्षिक चुनाव आगामी 18 मई को होने जा रहे है. जिसकी नामांकन प्रक्रिया कल 10 मई तक है. 13 मई तक नामांकन पत्र की जांच होगी. 16 मई को उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित किये जाने की जानकारी दी गई एवं बताया गया कि, आवश्यक हुआ तो 18 तारीख को चुनाव प्रक्रिया ली जाएगी.
उल्लेखनीय है कि, ओसवाल संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव और सहसचिव एवं 19 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन 2025-28 की कार्यकारिणी हेतु किया जाना है. उल्लेखनीय है कि, चुनाव अधिकारी के रुप में युवा एड. योगेश बाफना कामकाज संभाल रहे हैं. 18 मई को जैन छात्रालय बस स्टैंड के पास में विशेष आमसभा बुलाई गई है. आमसभा मेें अधिकाधिक संख्या में समाजबंधुओं से उपस्थित रहने का अनुरोध अध्यक्ष संजय अंचलिया और सचिव जीतेंद्र गोलछा ने किया है.