डॉ. मोइन देशमुख सहित अन्याेंं ने राकांपा में किया प्रवेश
आगामी मनपा चुनाव में राकांपा को बेहतर परिणाम मिलने के आसार
अमरावती/दि.26 – आगामी ग्रामपंचायत व मनपा चुनाव की पार्श्वभूमि पर हाल ही में राज्यनिहाय समीक्षा बैठक का आयोजन मुंबई में हुआ. इस दौरान डॉक्टर मोइन देखमुख सहित अन्य नेताओं ने राकांपा में प्रवेश किया.
राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार व जलसंपदा मंत्री जयंत पाटिल की मौजूदगी में हुई बैठक में डॉ.मोइन देशमुख, निखत देशमुख सहित अन्यों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में सहभाग लिया. बता दें कि डॉ.मोइन देशमुख अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से वर्ष 2019 में विधान सभा चुनाव में उतर चुके है. इसके अलावा वे ओबीसी महासभा के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष पद की भी जिम्मेदारी संभाल रहे है. विविध आंदोलनों में सक्रीय रहकर वे हमेशा सूखिर्र्यों में रहते हेै. उन्होंने वापस राष्ट्रवादी पार्टी में सहभाग लेने से वे फिर से सूर्खियों में आ गए है. डॉ.मोइन देशमुख के राकांपा प्रवेश से मनपा चुनाव में राकांपा के लिए बेहतर परिणाम दिखाई देने की संभावना जताई जा रही है. मुंबई में हुई समीक्षा बेैठक में अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल, गृहमंत्री अनिल देशमुख, कामगार मंत्री दिलीप वलसे पाटिल, ग्रामविकास मंत्री हसन मुश्रीफ, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड, अन्न व औषध प्रशासन मंत्री डॉ.राजेंद्र शिंगणे, अल्पसंख्यांक मंत्री नवाब मलिक, सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे, राज्य मंत्री संजय बनसोडे, राज्यमंत्री अदिती तटकरे, राज्यमंत्री प्राजक्ता तानपुरे मौजूद थे.