…अन्यथा आज अमरावती कोर्ट में हो जाता अक्कू यादव जैसा कांड
पेशी के दौरान लिया जाना था यश रोडगे की हत्या का बदला
* कोर्ट में ही तक्षदीप इंगले व दीप ठाकुर पर हमले की बनाई गई थी योजना
* यश रोडगे की गैंग के लोग पहले ही कोर्ट परिसर में पहुंच गये थे
* गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने एक-एक को खोजकर निकाला, संभावित अनर्थ टला
अमरावती/दि.23 – बुधवार की रात घटित हुए यश रोडगे हत्याकांड में धरे गये तक्षदीप इंगले व दीप ठाकुर नामक दो आरोपियों को आज पुलिस द्वारा पुलिस कस्टडी रिमांड में लेने हेतु स्थानीय अदालत में पेश किया जाना था. जबकि ठीक उसी समय यश रोडगे की दोस्त मंडली ने इन दोनों आरोपियों से यश रोडगे की मौत का बदला लेने हेतु उनका कोर्ट में ही गेम बजाने का पूरा प्लान तैयार कर लिया था. जिसके तहत यश रोडगे की गैंग से वास्ता रखने वाले कुछ युवक पहले से ही अदालत परिसर में अलग-अलग जगहों पर घात लगाकर बैठे थे, ताकि दोनों आरोपियों को पेशी हेतु अदालत में लाये जाते ही मौका पाकर उन पर हमला किया जा सके. परंतु समय रहते अमरावती शहर पुलिस को अपने मुखबीरों के जरिए इस बात की भनग लग गई थी. जिसके बाद पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे के नेतृत्व में गाडगे नगर व राजापेठ पुलिस सहित क्राइम ब्रांच व क्यूआरटी पथक ने इन सभी युवकों को कोर्ट परिसर से एक-एक कर खोज निकाला और उन्हें अपनी हिरासत में लेकर गाडगे नगर पुलिस थाने भिजवाया.
पुलिस द्वारा कोर्ट परिसर में रोडगे समर्थक युवकों की अकस्मात ही खोजबीन शुरु किये जाने के चलते कोर्ट परिसर में भागमभाग वाली स्थिति बन गई तथा रोडगे की दोस्त मंडली पुलिस की पकड में आने से बचने के लिए इधर से उधर भागने लगी. जिन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा घेर-घेर कर पकडा गया. जिसके चलते करीब 15 से 18 युवक चाकू व गुफ्ती जैसे हथियारों के साथ धरे गये. ऐसे में पुलिस द्वारा दिखाई गई सतर्कता के चलते कोर्ट परिसर में बडा अनर्थ होने से टल गया.