अमरावती

… अन्यथा 23 जून को दिव्यांग करेंगे सामुहिक आत्मदहन आंदोलन

अपंग जनता दल ने दी पत्रवार्ता में चेतावनी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – दिव्यांगजनों का विकास हो और वे स्वयंरोजगार कर सके, इस हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विविध योजनाएं शुरू की गई है. जिनके जरिये जिप समाजकल्याण अपंग विभाग अंतर्गत दिव्यांगजनों को डेढ लाख रूपये का कर्ज उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है. जिसके चलते जिले के 14 बेरोजगार दिव्यांगों ने जिप समाजकल्याण विभाग में अपना आवेदन प्रस्तुत किया है और विभाग की ओर से पूरी जांच-पडताल के बाद इन प्रस्तावों को संबंधित बैंकों के पास मंजुरी के लिए भेजा गया है. लेकिन बैंक मैनेजरों द्वारा विगत छह माह से इन प्रस्तावों को मंजूर करने में टालमटोल की जा रही है. ऐसे में यदि इन प्रस्तावों को तुरंत मंजूर नहीं किया गया, तो बुधवार 23 जून को अपंग जनता दल के नेतृत्व में जिलाधीश कार्यालय के समक्ष सामुहिक आत्मदहन आंदोलन किया जायेगा. इस आशय की चेतावनी अपंग जनता दल द्वारा यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रकार परिषद में उपरोक्त चेतावनी देने के साथ ही कहा गया कि, 14 अपंग बेरोजगारों के कर्ज संबंधी मामलों को तुरंत मंजूर करने, दिव्यांग कर्ज मंजुर समिती का पुनर्गठन करने, कर्ज मंजुरी के मामले में टालमटोल करनेवाले बैंक मैनेजर पर अपंग अधिकार अधिनियम 2016 की धारा 92 के तहत अपराध दर्ज करने की मांग अपंग जनता दल द्वारा की गई है. यदि इन मांगों को तुरंत पूर्ण नहीं किया जाता है, तो अपंग जनता दल द्वारा तीव्र आंदोलन किया जायेगा.
इस पत्रकार परिषद में अपंग जनता दल के वरिष्ठ नेता सुधाकर काले, विभागीय अध्यक्ष शेख बब्बू, जिलाध्यक्ष मयूर मेश्राम तथा नांदगांव खंडेश्वर तहसील सचिव राहुल वानखडे उपस्थित थे. जिन्होंने इस पत्रकार परिषद को संबोधित किया.

Related Articles

Back to top button