* आशीष लुल्ला का सीएम शिंदे को पत्र
अमरावती/दि.13- सिंधी समाज को स्थायी पीआर कार्ड देने की मांग करते हुए आगामी 9 नवंबर को अनशन आंदोलन की घोषणा आशीष बलराम लुल्ला और अन्य ने की है. लुल्ला ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम पत्र भेजा है. उसकी कॉपी स्थानीय प्रशासन को भी दी गई है. पत्र में कहा गया कि विभाजन के बाद सिंधी समाज हिंदुस्थान में आ गया. 76 वर्ष बाद भी समाज को हक की जमीन स्थायी पीआर कार्ड नहीं मिल पाया है.
वंचित बहुजन आघाडी के महानगर अध्यक्ष लुल्ला ने यह भी कहा कि अनेक राज्यों और शहरों मेें भटकने पश्चात सिंधी समाज को नजूल की जमीन दी गई. उस पर मालिकाना अधिकार आज तक नहीं हो सका है. समाज आरक्षण नहीं मांग रहा. हक के घर दे देने की मांग लुल्ला ने की. उन्होंने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री धारा 370 हटा सकते हैं, रातोरात इंडिया को भारत और नोटबंदी कर सकते हैं वह पीएम विस्थापित सिंधी समाज को उनके पीआर कार्ड दिलाने के आदेश क्यों नहीं निकाल सकते. लुल्ला के साथ रामजी आहूजा, श्रीचंद फुलवानी, सोनी विधानी, अनिल जेठानी, संतोष पंजवानी, प्रकाश खुरुले, सुनील आहूजा, राकेश जेठानी, मनोज दासमलानी, शिवा फुलवानी, सूरज हासानी, गोवर्धन पुरस्वानी, प्रकाश मनोजा, सतीश आहूजा, चंदू लुल्ला, डॉ. मनोज आडवानी आदि सहित सिंधी समाज के लोग 9 नवंबर से भूख हडताल पर बैठने की चेतावनी दी है.