…अन्यथा उनके घर के सामने पढेंगे हनुमान चालिसा
युकां पदाधिकारियों का भाजपा नेताओं पर पलटवार
अमरावती/दि.12– आगामी 15 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर युवक कांग्रेस द्बारा शहर में भव्य-दिव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है. किंतु इस आयोजन की वजह से खुदको हिंदूत्व का ठेकेदार समझने वाले भाजपा के कुछ पदाधिकारियों के पेट में दर्द उठना शुरु हो गया है और वे प्रसार माध्यम व सोशल मीडिया के जरिए इस आयोजन को लेकर गलत संदेश फैलाने का प्रयास कर रहे है. इसे कदापि बर्दाश नहीं किया जाएगा और ऐसे नेताओं के घरों के सामने युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों द्बारा हनुमान चालिसा का सामूहिक पठन किया जाएगा. इस आशय की चेतावनी युवक कांग्रेस के अमरावती जिलाध्यक्ष निलेश गुहे व उपाध्यक्ष अनिकेत ढेंगले द्बारा दी गई.
इस संदर्भ में यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निलेश गुहे व उपाध्यक्ष अनिकेत ढेंगले ने उपरोक्त चेतावनी देने के साथ ही बताया कि, युवक कांग्रेस द्बारा प्रतिवर्ष ही हनुमान जयंती बडी धूमधाम से मनाई जाती है और बडे पैमाने पर महाप्रसाद का भी आयोजन किया जाता रहा है. किंतु विगत 2 वर्षों के दौरान हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से नहीं मनाया जा सका. ऐसे में इस वर्ष युवक कांग्रेस के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर बडे पैमाने पर हनुमान जयंती का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है. जिसका समाज में हर स्तर पर स्वागत किया जा रहा है. जिससे भारतीय जनता पार्टी के अमरावती शहराध्यक्ष सहित कुछ पदाधिकारियों को तकलीफ होनी शुरु हो गई है और वे इस आयोजन के खिलाफ अनर्गल बकवास कर रहे है. जिसका विरोध करते हुए युवक कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का नाम लेकर अमर्याद अनैतिक कृत्य करने वाले लोगों ने हमें नैतिकता व संस्कृति नहीं सिखानी चाहिए और युवक कांग्रेस को ऐसे अशोभनिय वर्तन करने वाले ढोंगी व पाखंडी नेताओं से हनुमान जयंती मनाने की अनुमति लेने की जरुरत भी नहीं है. अगर ऐसे नेता युवक कांग्रेस के रास्तें में आडे आते है, तो उन्हें सद्बुद्धि मिलने की प्रार्थना करने हेतु युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्बारा ऐसे नेताओं के घर के सामने हनुमान चालिसा का सामूहिक पठन किया जाएगा.