अमरावती

… वरना, आपके कक्ष में लाकर फेकेंगे गिट्टी-मुरूम

सार्वजनिक लोकनिर्माण के कार्यकारी अभियंता को दी गई चेतावनी

प्रहार पार्टी ने अमरावती-परतवाडा मार्ग की दुरावस्था पर जताया रोष
अमरावती-दि.23 विगत अनेक दिनोें से अमरावती से वलगांव होते हुए परतवाडा की ओर जानेवाला रास्ता बदहाली का शिकार है और सडक कई जगह से उखड गई है. जिसके चलते रास्ते पर बडे-बडे गढ्ढे बन गये है. ऐसे में इस मार्ग पर आये दिन हादसे घटित होते है. जिनमें अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. लेकिन बावजूद इसके लोकनिर्माण विभाग द्वारा इस सडक को दुरूस्त करने की ओर ध्यान नहीें दिया जा रहा. ऐसे में अगर इस सडक की जल्द से जल्द दुरूस्ती नहीं होती है, तो प्रहार जनशक्ति पार्टी द्वारा इसी सडक का उखडा हुआ गिट्टी और मुरूम लाकर लोकनिर्माण विभाग के अभियंताओं के कक्ष में डाला जायेगा. इस आशय की चेतावनी प्रहार जनशक्ति पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को दी गई.
प्रहार के जिलाध्यक्ष छोटू महाराज वसु के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता को अगले दो दिनों का अल्टीमेटम देते हुए अमरावती-परतवाडा रास्ते की दुरूस्ती का कार्य जल्द से जल्द शुरू करने हेतु कहा गया है. अन्यथा इसे लेकर अपने स्टाईल में आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. जिसके तहत कहा गया है कि, अगर दो दिन में रास्ते को सुधारने का काम शुरू नहीं होता है, तो लोकनिर्माण के कार्यकारी अभियंता कक्ष में लाकर गिट्टी-मुरूम को फेंका जायेगा.
ज्ञापन सौंपते समय प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रशांत शिरभाते, पवन ठाकुर, नितीन शिरभाते, मनोज बोबडे, प्रवीण बोबडे, सागर ठाकुर, सचिन बंड, सचिन वानखडे, राहुल किन्हेकर, अविनाश किन्हेकर, गोपाल तायडे, कुलदीप ठाकुर, मंगेश करडे, अमोल ठाकरे, अमोल ठाकुर, विशांत अग्रवाल, सुनील वानखडे, हर्षद करडे, नितीन काटोलकर, प्रफुल हिरोडे, पवन तायडे, कुलदीप जामोदे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button