अमरावती

अन्यथा नाली की गंदगी मुख्याधिकारी के कक्ष में फेंकेंगे

युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दी चेतावनी

दर्यापुर/ दि. 23- सांगलुदकर नगर- बनोसा परिसर के राउत के घर के पास की नाली लबालब भरी हुई है. इस कारण परिसर में संक्रामक बीमारी फैलने की संभावना है. इस नाली को एक पखवाडे के भीतर साफ नहीं किया गया तो नाली की गंदगी मुख्याधिकारी के कक्ष मेंं फेंकने की चेतावनी युवक कांग्रेस कार्यकर्ता प्रतीक पाटिल बोचे ने दी है.
सांगलुदकर नगर व बनोसा परिसर की नालियां लबालब भरी हुई है. नाली में गंदगी और कचरो के ढेर रहने से निकासी बंद होने से नाली का गंदा पानी सडको पर बह रहा है. इस गंदगी के कारण परिसरं काफी बदबू फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप है. इस कारण नागरिको के स्वास्थ्य को खतरा निर्माण हो गया है. इस समस्याओं को ध्यान में लेते हुए नगर परिषद प्रशाासक तथा मुख्याधिकारी द्बारा सफाई कर्मियों के जरिए नाली की सफाई करवाना आवश्यक है. यदि एक पखवाडे के भीतर नाली की सफाई नहीं की गई तो यही गंदगी नगर परिषद के अधिकारी कक्ष में फेंकने की चेतावनी सामाजिक कार्यकर्ता तथा युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रतीक पाटिल बोचे ने दी है.

Related Articles

Back to top button