… अन्यथा मिलींद नगर परिसरवासी करेंगे मनपा चुनाव का बहिष्कार
जनप्रतिनिधियों पर लगाया विकास कामों की अनदेखी का आरोप
अमरावती/दि.13 – स्थानीय रहाटगांव प्रभाग अंतर्गत मिलींद नगर परिसरवासियों ने आरोप लगाया कि, विगत 20-25 वर्षों से पार्षदों सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र के विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में यदि आगामी एक माह के भीतर इस परिसर की समस्याओं को नहीं सुलझाया गया, तो वे मनपा के आगामी चुनाव का बहिष्कार करने के साथ ही जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आंदोलन करेेंगे.
मिलींद नगर परिसरवासियों द्वारा यहां जारी प्रेस विज्ञप्ती में कहा गया है कि, रहाटगांव परिसर को अमरावती मनपा क्षेत्र में शामिल किये जाने के बावजूद भी यह परिसर अब भी पूरी तरह से ग्रामीण इलाके की तरह ही दिखाई देता है और यहां पर शहरी विकास से संबंधित कोई काम नहीं किया गया. ऐसे में विगत अनेक वर्षों से परिसर में मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु क्षेत्र के पार्षदों सहित नगरसेवकों को ज्ञापन व निवेदन सौंपे गये. लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. ऐसे में परिसरवासियों द्वारा निर्णय लिया गया है कि, यदि आगामी एक माह के भीतर इस परिसर की समस्याओं को हल नहीं किया गया, तो वे मनपा के अगले आम चुनाव का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे.