अमरावती
नहीं तो स्टेशन मास्टर को देगे ताला तोहफे में
चांदूर रेलवे स्टेशन पर गांधी जयंती तक ट्रेनें पूर्ववत शुरू करें
-
स्टेशन को पूरी तरह बंद कर शहर को आत्मनिर्भर बनाने की मांग
-
रेलवे स्टेशन मास्टर के माध्यम से रेलमंत्री को रेल रोको कृती समिती का ज्ञापन
चांदूर रेल्वे/दि.१४ – चांदूर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज पूर्ववत शुरू करने की मांग को रेलवे विभाग लंबे समय से अनसुना कर रहा है. रेल रोको कृती समिती की ओरसे नागरिकों ने मंगलवार को फिर से स्टेशन मास्टर के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन भेज कर थोडी अलग मांग की हैं. कोरोना काल में बंद किए गए चांदूर रेलवे स्टेशन पर रेलवे स्टॉपेज महात्मा गांधी जयंती तक फिर से शुरू किया जाए, शुरू नहीं हुऐं तो २ अक्टुबर को स्टेशन मास्तर को ताला भेंट देकर स्टेशन बंद करणे की मांग रेल रोको कृती समिती के अध्यक्ष नितिन गवली के नेतृत्व में की गई. अगर ऐसा होता है तो, रेलवे सुविधाओं के मामले में चांदूर रेलवे सिटी देश का पहला आत्मनिर्भर शहर बन जाएगा.
चांदूर रेलवे स्टेशन पर लॉकडाउन के पहले विदर्भ एक्सप्रेस, महाराष्ट्र एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, सेवाग्राम एक्सप्रेस इन गाडी यों का स्टॉपेज था. हालांकि ये सभी ट्रेनें जहां अनलॉक में शुरू हुई हैं, वहीं चांदूर रेलवे स्टेशन पर सिर्फ विदर्भ एक्सप्रेस को स्टॉपेज दिया गया है. इसके अलावा अन्य चलने वाली ट्रेनों को स्टॉप नहीं दिया गया। इसलिए, इस प्रकार चांदूर रेलवे के निवासियों के साथ अन्याय है. इसलिए इन सभी ट्रेनों को तत्काल स्टॉपेज दिया जाये, अन्यथा 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी गांधी जयंती पर रेल रोको कृती समिती स्टेशन मास्टर को एका ताला भेंट देकर स्टेशन पूरी तरह से बंद करने की मांग करेंगे. नितीन गवली ने कहा कि, रेल सुविधा के मामलें में चांदूर रेलवे आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने वाला भारत का पहला शहर होगा. और उस समय चांदूर में रेलवे स्टेशन की कोई आवश्यकता नहीं होगी. रेलवे रोको कृती समिती की ओर से इस आशय का स्थानीय स्टेशन मास्टर के माध्यम से 14 सितंबर को रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया हैं. इस समय रेल रोको कृती समितीके अध्यक्ष नितीन गवली, सदस्य महेमुद हुसेन, विनोद जोशी, बंडूभाऊ यादव, राजाभाऊ भैसे, रामदास कारमोरे, संजय डगवार, अजय चुने, पंकज गुडधे, अशोकसिंह ठाकुर, मुतालीकभाई आदी उपस्थित थे. साथ ही फिलहाल जो ट्रेने शुरू ही नही हुई ऐसी जबलपुर एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस व नागपुर – अमरावती – भुसावल सवारी गाडी (पॅसेंजर) यह गाडीया भी शुरू करने की मांग की गई है.
चांदूर रेलवे शहर के स्टेशन पर लॉक भेंट देकर स्टेशन को बंद करने की मांग रेल रोको कृती समिती २ अक्टुबर को करने वाले है. मांग पूरी हुई तो वह पल सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा कि, सांसद रामदास तडस के नेतृत्व में रेलवे सुविधाओं में चांदूर शहर आत्मनिर्भर हो गया है ऐसा रेलवे रोको कृती समिती ने कहां.