अन्यथा प्रहार करेगा तहसील कार्यालय में अनिश्चितकालीन आंदोलन
दिव्यांग, विधवा व वरिष्ठ नागरिकों को होने वाली तकलीफों के चलते दी गई चेतावनी
अमरावती/दि.1 – स्थानीय तहसील कार्यालय में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु आने वाले दिव्यांगों, विधवा महिलाओं व बुजुर्ग नागरिकों को विविध कारणों के चलते बिना वजह तकलीफ दी जाती है. जिसे लेकर मिलने वाली शिकायतों की ओर बार-बार ध्यान दिलाये जाने के बावजूद भी तहसील कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के कामकाज में किसी तरह का कोई सुधार नहीं आ रहा. ऐसे में अब प्रहार जनशक्ति पार्टी द्वारा इसके खिलाफ अमरावती तहसील कार्यालय में अनिश्चितकालीन ठिया आंदोलन किया जाएगा. इस आशय की चेतावनी प्रहार पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा तहसीलदार को सौंपे गये ज्ञापन में दी गई.
इस ज्ञापन में बताया गया कि, सरकार द्वारा दिव्यांगों, विधवाओं एवं बुजुर्गों के लिए विविध योजनाओं चलाई जाती है. जिनका लाभ तहसील कार्यालय के विविध विभागों के जरिए संबंधित लाभार्थियों को मिलना चाहिए. परंतु तहसील कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मनमाने ढंग से काम करते हुए संबंधित लाभार्थियों को नाहक तकलीफ दी जाती है. इसमें जल्द ही सुधार नहीं होने पर प्रहार जनशक्ति पार्टी द्वारा तहसील कार्यालय में अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा.
ज्ञापन सौंपते समय प्रहार जनशक्ति पार्टी के चंदू खेडकर, श्याम राजपूत, वसू महाराज, कमलेश गुप्ता, रितेश शर्मा, आशुतोष सावरकर, संजय कुलकर्णी, नौशाद भाई, सलीम भाई, अजय तायडे, भीम वानखडे, हसंराज वेतालकर, अतुल चिजम, अतुल जयसिंगपुरे, पंकज सोनटक्के, हेमंत लिखार, गजानन चितंमलातपुरे, चेतन गाडेकर, मंगेश मानके, विकास मारोडकर, गजानन पवार उपस्थित थे.