अमरावती

अन्यथा थर्टी फर्स्ट मनाना पडेगा हवालात में

अमरावती /दि.23– आगामी 31 दिसंबर यानि नववर्ष की पूर्व संध्या को देखते हुए शहर यातायात पुलिस सहित सभी पुलिस थानो द्वारा ड्रंकन ड्राइव अभियान चलाया जाना है. जिसके तहत 31 दिसंबर को शाम से ही शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहे को यह अभियान चलाना शुरु कर दिया जाएगा. जिसमें ब्रिथ ऐनेलाइजर का प्रयोग होगा और यदि कोई भी वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाता पाया गया, तो उसकी मेडिकल टेस्ट की जाएगी और संबंधित वाहन चालक द्वारा जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर उसे थर्टी फर्स्ट की रात पुलिस की लॉकअप में काटनी पडेगी.

* 25 दिसंबर से ही शुरु हो जाएगा अभियान
शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ 25 दिसंबर से ही ड्रंकन ड्राइव अभियान शुरु कर दिया जाएगा, जो 31 दिसंबर तक जारी रहेगा और 31 दिसंबर को पूरी रात भर शहर में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जाएगी.

* अन्यथा डाला जाएगा लॉकअप में
यदि कोई व्यक्ति शराब के नशे में धूत होकर वाहन चलाता पकडा गया, तो उसे संबंधित पुलिस थाने के सुपुर्द किया जाएगा. साथ ही उसे लॉकअप में डालकर उसका वाहन जब्त कर लिया जाएगा.

* 11 माह में 100 लोगों पर हुई कार्रवाई
शहर यातायात पुलिस द्वारा सालभर के दौरान कई बार ड्रंकन ड्राइव अभियान चलाया जाता है. जिसके तहत विगत 11 माह के दौरान करीब 100 वाहन चालकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई, जो शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकडे गए.

* नववर्ष की पूर्व संध्या पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की जांच हेतु अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत ब्रिथ ऐनेलाइजर से संदेहित वाहन चालकों की जांच की जाएगी. जिसके लिए यातायात पुलिस ने आवश्यक नियोजन भी किया है.
– मनीष ठाकरे,
पुलिस निरीक्षक,
शहर यातायात पुलिस.

Related Articles

Back to top button