अमरावतीमहाराष्ट्र

…अन्यथा कठोरा चौक का ट्रैफिक सिग्नल कबाड में बेच देंगे

पूर्व पार्षद प्रदीप बाजड ने सिग्नल शुरु करने निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन

अमरावती /दि.11– शहर के मध्य भाग में शुरु रहे ट्रैफिक सिग्नल के साथ ही कठोरा नाका चौक के ट्रैफिक सिग्नल शुरु करने की मांग पूर्व पार्षद प्रदीप बाजड ने की है. उन्होंने मनपा आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और यातायात व्यवस्था अबाधित करने के लिए ट्रैफिल सिग्नल शुरु करने की मांग की अन्यथा यह सिग्नलवाला पोल कबाड में बेचने की चेतावनी प्रदीप बाजड ने मनपा प्रशासन को दी है.
ज्ञापन में प्रदीप बाजड ने कहा है कि, कठोरा नाका चौक में मनपा प्रशासन द्वारा पांच वर्ष पूर्व 15 लाख रुपए खर्च कर सिग्नल यंत्रणा खडी की गई. लेकिन कठोरा चौक के ट्रैफिक सिग्नल कभी शुरु नहीं हुए. इस कारण बंद पडे ऐसे सिग्नल के पोल पूरी तरह सड चुके है और कुछ पोल लावारिस अवस्था में पडे है. शहर के मध्य भाग में जिस तरह ट्रैफिक सिग्नल शुरु रहते है, उसी तरह इस क्षेत्र में भी ट्रैफिक सिग्नल शुरु रहने चाहिए. क्योंकि, दिनोंदिन कठोरा नाका चौक में वाहनों की भीड बढने से ट्रैफिक समस्या निर्माण हो रही है. इस कारण इस चौराहे के सिग्नल भी अब शुरु करना आवश्यक हो गया है. यातायात पुलिस यंत्रणा, मनपा प्रशासन और जनप्रतिनिधि यह कोई भी इस चौराहे की बढती दुर्घटना और वाहन धारकों के विवाद की तरफ ध्यान नहीं दिया जाता. इस कारण ट्रैफिक समस्या बढती जा रही है. मनपा प्रशासन व शहर यातायात विभाग द्वारा तत्काल कठोरा नाका चौक की सिग्नल व्यवस्था दुरुस्त कर उसे कार्यान्वित की जाए अन्यथा पांच साल से बंद पडे सिग्नल लाईट के साथ पोल को कबाड में देकर शिवसेना की तरफ से प्रशासन का निषेध करने की चेतावनी प्रदीप बाजड ने दी है.

 

Back to top button