अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हमारे कर्णधारों के पास रोलेक्स घडियां, हीरों के सेट

रोहित पवार, मंगल लोढा, आदित्य ठाकरे, सभी के पास करोडोें का सोना

अमरावती/ दि. 2 – इलेक्शन आते ही समाज के एक बडे वर्ग को राजनेताओं द्बारा नामांकन के साथ जमा कराए चल और अचल संपत्ति के विवरण में रूचि होती है. हमारे राजनेता सोने और चांदी के साथ- साथ रोलेक्स की घडिया और हीरों के सेट चांव से पहनते हैं. फिर व बुजुर्ग छगन भुजबल हो या युवा रोहित पवार, आदित्य ठाकरे. सभी के पास करोडों रूपए का सोना, चांदी होने की जानकारी इन लोगों ने स्वयं परचे के साथ प्रस्तुत शपथपत्र में दी है. स्पष्ट है कि बडे-बडे भवन और लंबी चौडी खेतीबाडी के साथ ही विभिन्न शहरों, नगरों में अचल संपत्तियों के मालिक हमारे होनहार कर्णधार हैं.
* फडणवीस के पास एक किलो सोना
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस के पास 98 लाख कीमत का 1.35 किलो सोना है. भाजपा के हिंगणा के उम्मीदवार समीर मेघे के पास 8.5 किलो सोना है. उनके पास 1600 कैरेट डायमंड के गहने हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे करीब 50 लाख के सोने के धनी है. भाजपा के ही मंगल लोढा के पास 16 करोड 18 लाख रूपए का सोना चांदी है. उनके पास 27 किलो से अधिक सोना और 175 किलो चांदी है. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पास 1.57 करोड रूपए मूूल्य के सोने और चांदी के आभूषण है. देखा जाए तो 34 साल के शिवसेना उबाठा नेता आदित्य ठाकरे काफी सोना चांदी सहेज कर रखे हुए हैं.

* आदित्य के पास डायमंड के नेकलेस और ढाई करोड का सोना
शिवसेना उबाठा पक्ष प्रमुख के होनहार पुत्र और वर्ली सीट के उम्मीदवार आदित्य ठाकरे के पास पौने 3 करोड का सोना चांदी है. उनके पास 535 हीरे जडित सोने के सेट है. 78 हीरे जडित कंगन सेट है. चांदी और सोने के काफी सिक्के है. 24 कैरेट सोने के बिस्किट और केटबरी भी होने की जानकारी स्वयं उन्होंने शपथपत्र में दी हैं.
* छगन भुजबल और थोरात
राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल के पास एक किलो सोना और पांच किलो से अधिक चांदी है. कांग्रेस नेता बालासाहब थोरात के पास 1 किलो 190 ग्राम सोना और 89 लाख रूपए की चांदी है. भाजपा नेता पराग शाह के पास 5 किलो सोना और 161 किलो चांदी ैहै. अर्थात 6.69 करोड की सोना चांदी के पराग शाह मालिक हैं.
rohit-pawar-amravati-mandal
* रोहित के पास रोलेक्स और ओमेगा की घडियां
राकांपा शरद पवार गट के नेता और जामखेड के उम्मीदवार रोहित पवार के पास 51 लाख रूपए की कीमती घडियां है. यह जानकारी उन्होंने स्वयं शपथपत्र में संपत्ति ब्योरे के साथ दी है. रोहित पवार के पास 2 करोड 89 लाख के डायमंड है. 5 किलो 790 ग्राम सोना है. 18 किलो से अधिक चांदी है. उनकी कीमती घडियों में रोलेक्स, ओमेगा, टेक ह्मुअर की घडियां शामिल है.

Related Articles

Back to top button